Highlights
- अमेरिका और उसके सहयोगी निर्णायक तरीके से जवाब देंगे-बायडेन
- NATO सहयोगियों के साथ समन्वय करूंगा-बायडेन
वॉशिंगटन: यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद अमेरिका की ओर से कड़ी प्रतिक्रिया आई है। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बायडेन ने कहा कि दुनिया इसके लिए रूस को जवाबदेह ठहराएगी। इससे होनेवाली तबाही के लिए रूस अकेला जिम्मेदार है। यूक्रेन के खिलाफ मिलिट्री ऑपरेशन को रूस के राष्ट्रपति की ओर से हरी झंडी मिलने की खबर के बाद जो बायडेन ने कहा -'इस हमले से होने वाली मौतों और तबाही के लिए रूस अकेला जिम्मेदार है। अमेरिका और उसके सहयोगी एकजुट और निर्णायक तरीके से जवाब देंगे। दुनिया इसके लिए रूस को जवाबदेह ठहराएगी।'
उन्होंने कहा-'मैं आज शाम व्हाइट हाउस से स्थिति की निगरानी करूंगा और अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा टीम से नियमित अपडेट प्राप्त करूंगा। कल, मैं सुबह अपने G7 समकक्षों से मिलूंगा... हम अपने NATO सहयोगियों के साथ समन्वय करेंगे।'
खतरों के जवाब में कार्रवाई-पुतिन
आपको बता दें कि रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने यूक्रेन में मिलिट्री ऑपरेशन को हरी झंडी दे दी है, साथ ही दावा किया कि इसका मकसद नागरिकों की रक्षा करना है। पुतिन ने टेलीविजन पर एक संबोधन में कहा कि यूक्रेन द्वारा पेश किए जा रहे खतरों के जवाब में यह कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि रूस का लक्ष्य यूक्रेन पर कब्जा करना नहीं है। पुतिन ने कहा कि खून-खराबे के लिए यूक्रेन का ‘शासन’ जिम्मेदार है। पुतिन ने अन्य देशों को आगाह किया कि रूसी कार्रवाई में किसी प्रकार के हस्तक्षेप के प्रयास ‘के ऐसे परिणाम होंगे,जो उन्होंने पहले कभी नहीं देखे होंगे।’
यूक्रेन रूस के लिए खतरा नहीं-जेलेंस्की
उधर, पुतिन द्वारा मिलिट्री ऑपरेशन को हरी झंडी दिखाने से ठीक पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने देश के नाम संबोधन में बताया कि उन्होंने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को फोन करने की कोशिश की थी, लेकिन क्रेमलिन की ओर से कोई जवाब नहीं मिला। जेलेंस्की ने अपने संबोधन में रूस के उन दावों को खारिज कर दिया कि उनका देश रूस के लिए खतरा पैदा कर रहा है। उन्होंने कहा कि रूस के आक्रमण से लाखों जिंदगियां प्रभावित होंगी।
इनपुट- एजेंसी, एएनआई