Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. Russia Ukraine News: रूस अगले कुछ दिनों में यूक्रेन पर हमला कर सकता है: बाइडन

Russia Ukraine News: रूस अगले कुछ दिनों में यूक्रेन पर हमला कर सकता है: बाइडन

मेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने बृहस्पतिवार को कहा कि इस बात के कई संकेत हैं कि रूस अगले कुछ दिनों में यूक्रेन पर हमला कर सकता है। रूस और अमेरिका के बीच बढ़े तनाव के बीच बाइडन की यह टिप्पणी आई है। 

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: February 18, 2022 6:44 IST
American President Biden- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO American President Biden

Highlights

  • बाइडन की टिप्पणी से हमले की आशंका को और मिला बल
  • हालांकि रूस स्पष्ट कर चुका है कि यूक्रेन पर हमले की उसकी योजना नहीं
  • रूस ने दूसरे सबसे वरिष्ठ अमेरिकी राजनयिक को निष्कासित किया

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने बृहस्पतिवार को कहा कि इस बात के कई संकेत हैं कि रूस अगले कुछ दिनों में यूक्रेन पर हमला कर सकता है। रूस और अमेरिका के बीच बढ़े तनाव के बीच बाइडन की यह टिप्पणी आई है। इससे इस बात की आशंका बढ़ गई है कि मास्को यूक्रेन पर हमला करने की योजना बना रहा है। रूस ने हालांकि कहा है कि उसकी यूक्रेन पर हमला करने की कोई योजना नहीं है।

रूस के यूक्रेन पर हमला करने के कई संकेत : अमेरिका

बाइडन ने व्हाइट हाउस में संवाददाताओं से कहा, ‘हमारे पास ऐसे कई संकेत हैं कि वे (रूस) यूक्रेन में घुसने, यूक्रेन पर हमला करने के लिए तैयार हैं।’ उन्होंने कहा कि यूक्रेन से लगी सीमा से रूसी सेना की वापसी के दावे पर अमेरिका को कोई संकेत नहीं नजर आया है। उन्होंने कहा कि अमेरिका के पास ‘विश्वास करने का कारण है कि रूस बनावटी बातें कर रहा है ताकि वह अंदर जाने का बहाना तलाश सके।’

रूस ने सीमा पर तैनात कर रखे हैं सैनिक
बाइडन ने सवालों के जवाब में कहा कि यूक्रेन पर रूसी हमले का खतरा अभी बहुत ज्यादा है। उन्होंने कहा कि हमला अगले कुछ दिनों में हो सकता है और उन्होंने यूक्रेन पर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की प्रतिक्रिया को नहीं पढ़ा है। कई खबरों के अनुसार, रूस ने यूक्रेन की सीमाओं के आसपास लगभग 1,50,000 बलों को तैनात किया है। विदेश विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से बताया गया कि बाइडन प्रशासन द्वारा क्रेमलिन को तीन सप्ताह पहले एक लिखित दस्तावेज दिए जाने के बाद अमेरिका को रूस से जवाब मिला है।

रूस ने अमेरिकी राजनयिक को हटाया
इस बीच मास्को ने रूस में अमेरिकी दूतावास में दूसरे सबसे वरिष्ठ राजनयिक को निष्कासित कर दिया है। अमेरिका ने बृहस्पतिवार को इस बात की पुष्टि की कि रूस ने मास्को में उसके दूतावास में एक वरिष्ठ राजनयिक को निष्कासित कर दिया है। अमेरिकी विदेश विभाग ने कहा, ‘‘रूस ने अमेरिकी उप राजदूत बार्ट गोर्मन को निष्कासित कर दिया है, जो दूतावास में दूसरे सबसे वरिष्ठ अधिकारी हैं।’ रूस ने हालांकि अभी तक यह नहीं बताया है कि उसने यह कदम क्यों उठाया है। विभाग ने कहा कि मॉस्को ने यह कार्रवाई ‘बिना उकसावे के की है और हम इसे एक भड़काऊ कदम मानते हैं और अपनी प्रतिक्रिया पर विचार कर रहे हैं।’

इनपुट: एजेंसी

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement