Highlights
- यूक्रेन को भेजे जाएंगे हारपून लांचर और कुछ मिसाइलें
- रूस के खिलाफ एकजुट हुए दुनिया 40 से ज्यादा देश: अमेरिका
Russia Ukraine News: अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने कहा कि दुनिया भर के लगभग 50 नेताओं ने सोमवार को मुलाकात के बाद यूक्रेन को और अधिक उन्नत हथियार भेजने पर सहमति जताई, जिसमें एक हारपून लांचर और कुछ मिसाइलें शामिल हैं। 'जॉइंट चीफ ऑफ स्टाफ' के अध्यक्ष जनरल मार्क मिले ने कहा कि निम्न-स्तरीय चर्चा चल रही है कि कैसे अमेरिका को यूक्रेन की सेना के लिए अपने प्रशिक्षण के समायोजन की आवश्यकता हो सकती है और क्या कुछ अमेरिकी सैनिकों को यूक्रेन जाना चाहिए।
यूक्रेन को भेजे जाएंगे हारपून लांचर और कुछ मिसाइलें
अमेरिका ने युद्ध से पहले यूक्रेन में मौजूद अपने कुछ सैनिकों को वापस बुला लिया था और युद्ध क्षेत्र में अपने सैनिक भेजने की उसकी कोई योजना नहीं है। मार्क मिले की टिप्पणियों ने इस संभावना को बल दे दिया कि सेना दूतावास की सुरक्षा या किसी अन्य गैर-लड़ाकू भूमिका के लिए वापस आ सकती है। यह पूछे जाने पर कि क्या अमेरिकी विशेष अभियान बल यूक्रेन जा सकते हैं, अधिकारियों ने कहा कि वह अभी तक ऐसा नहीं कर रहे हैं। मार्क मिले ने कहा ''यूक्रेन में अमेरिकी सेना के किसी भी कदम के लिए राष्ट्रपति के निर्णय की आवश्यकता होगी। इसलिए हम इस तरह की किसी भी चीज़ से दूर हैं।''
QUAD समिट में बाइडन ने रूस को घेरा
वहीं रूस को घेरते हुए जापान के टोक्यो में QUAD समिट की तीसरी बैठक में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि- ''बहुपक्षीय सुरक्षा संवाद (क्वाड) केवल कुछ देर के लिए शुरू की गई पहल नहीं है, बल्कि इसका मकसद कई महत्वपूर्ण काम करना है।'' आगे बाइडन ने कहा कि- ''समूह के चार नेता हिंद-प्रशांत क्षेत्र के लिए काम करने के मकसद से यहां आए हैं और वे मिलकर जो कोशिश कर रहे हैं, उन्हें उस पर गर्व है। इंडो पैसिफिक में अमेरिका एक मजबूत, स्थिर और स्थायी साझेदार होगा। हम हिंद-प्रशांत की शक्तियां हैं। जब तक रूस युद्ध जारी रखता है, हम भागीदार बने रहेंगे और वैश्विक प्रतिक्रिया का नेतृत्व करेंगे।''