Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. नॉर्थ कैरोलाइना के गवर्नर कूपर ने हैरिस का उपराष्ट्रपति प्रत्याशी बनने की दौड़ से खुद को किया बाहर, जानें वजह

नॉर्थ कैरोलाइना के गवर्नर कूपर ने हैरिस का उपराष्ट्रपति प्रत्याशी बनने की दौड़ से खुद को किया बाहर, जानें वजह

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ती जा रही है। इस बीच नॉर्थ कैरोलाइना के गवर्नर रॉय कूपर ने कमला हैरिस का उपराष्ट्रपति प्रत्याशी बनने की संभावना से इनकार कर दिया है।

Edited By: Amit Mishra @AmitMishra64927
Published on: July 30, 2024 13:54 IST
नॉर्थ कैरोलाइना के गवर्नर रॉय कूपर- India TV Hindi
Image Source : FILE AP नॉर्थ कैरोलाइना के गवर्नर रॉय कूपर

वाशिंगटन: नॉर्थ कैरोलाइना के गवर्नर रॉय कूपर ने डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद की संभावित उम्मीदवार कमला हैरिस का उपराष्ट्रपति प्रत्याशी बनने की संभावना से इनकार कर दिया है। इस मामले से परिचित दो लोगों ने यह जानकारी दी है। कूपर ने आशंका जताई है कि अगर वह उपराष्ट्रपति प्रत्याशी चुने जाते हैं तो राज्य से बाहर जाने पर रिपब्लिकन पार्टी के उनके लेफ्टिनेंट गवर्नर राज्य की कमान अपने हाथ में ले लेंगे। कमला हैरिस को डेमोक्रेटिक पार्टी ने अभी तक अपना आधिकारिक प्रत्याशी घोषित नहीं किया है।

 

कूपर और हैरिस के बीच हैं बेहतर संबंध 

मामले से परिचित दोनों लोगों ने नाम ने उजागर करने की शर्त पर बताया कि 67 वर्षीय कूपर ने हैरिस के संभावित उपराष्ट्रपति प्रत्याशी तलाशने से पहले ही अपना नाम वापस ले लिया है। ‘डेमोक्रेटिक गवर्नर्स एसोसिएशन’ के पूर्व अध्यक्ष रहे कूपर तब से ही हैरिस के करीबी हैं जब वे दोनों राज्य के अटॉर्नी जनरल थे। 

रॉबिन्सन के हाथ आ सकती है कमान

नॉर्थ कैरोलाइना के संविधान के तहत, राज्य के लेफ्टिनेंट गवर्नर मार्क रॉबिन्सन, कूपर के राज्य से बाहर जाने पर कार्यवाहक गवर्नर बन सकते हैं और डेमोक्रेट की शक्तियां हासिल कर सकते हैं। कूपर ने आशंका जताई है कि अगर वह प्रचार अभियान के लिए राज्य से बाहर यात्रा करते हैं तो रॉबिन्सन राज्य की कमान अपने हाथ में ले सकते हैं। ‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ ने सबसे पहले खबर दी थी कि कूपर ने उपराष्ट्रपति पद की दौड़ से अपने आप को अलग कर लिया है। हैरिस के प्रचार अभियान दल ने इस पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है। (एपी)

यह भी पढ़ें:

मोटापा समेत इन बीमारियों ने कर रखा है तानाशाह को परेशान, विदेशी दवाओं से होगा किम जोंग उन का इलाज?

पेंसिल्वेनिया में रैली के दौरान हुआ था कातिलाना हमला, अब FBI के सवालों का जवाब देंगे ट्रंप

ये है पाकिस्तान का हाल! कट्टरपंथी ने मुख्य न्यायाधीश की हत्या करने का जारी कर दिया आदेश

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement