Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. अमेरिकी सेना में हो सकते हैं बड़े बदलाव, ट्रंप कर रहे हैं ट्रांसजेंडरों को बाहर करने की प्लानिंग: रिपोर्ट

अमेरिकी सेना में हो सकते हैं बड़े बदलाव, ट्रंप कर रहे हैं ट्रांसजेंडरों को बाहर करने की प्लानिंग: रिपोर्ट

डोनाल्ड ट्रंप जनवरी 2025 में राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद बड़ा आदेश जारी कर सकते हैं। द संडे टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप अमेरिकी सेना से ट्रांसजेंडर्स की छुट्टी कर सकते हैं।

Edited By: Amit Mishra @AmitMishra64927
Updated on: November 25, 2024 11:06 IST
Donald Trump- India TV Hindi
Image Source : AP Donald Trump

Transgenders in US Military: नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एक फैसले से अमेरिका में रहने वाले LGBTQIA+ समुदाय की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। एक रिपोर्ट में कहा गया है कि ट्रंप एक ऐसा फैसला ले सकते हैं जिससे अमेरिकी सेना में कार्यरत सभी ट्रांसजेंडर्स को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। ट्रंप अगर इस तरह का आदेश देते हैं तो ट्रांसजेंडर्स को मेडिकली अनफिट बताकर सेना में उनकी छुट्टी कर दी जाएगी। 

क्या कहती है रिपोर्ट 

द संडे टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, डोनाल्ड ट्रंप ने अपने पिछले कार्यकाल के दौरान भी ऐसा ही आदेश जारी किया था। तब उनके आदेश के तहत सेना में ट्रांसजेंडर्स की भर्ती पर रोक लगा दी गई थी। हालांकि, पहले से ही सेवा दे रहे ट्रांसजेंडर्स को अपना काम जारी रखने की इजाजत थी। लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक इस बार ट्रंप सेना में मौजूदा समय में सेवा दे रहे ट्रांसजेंडर्स को भी हटाने की तैयारी कर रहे हैं। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि ट्रंप यह आदेश 20 जनवरी 2025 को राष्ट्रपति पद संभालने के दिन ही जारी कर सकते हैं।  

अमेरिकी सेना में कितने ट्रांसजेंडर्स?

रिपोर्ट के मुताबिक मौजूदा समय में अमेरिकी सेना में 15,000 ट्रांसजेंडर्स कार्यरत हैं। डोनाल्ड ट्रंप लंबे समय से ट्रांसजेंडर समुदाय के सेना में शामिल किए जाने का विरोध करते रहे हैं। ट्रंप खेलों से भी ट्रांसजेंडर्स एथलीट्स को बाहर रखने पर मुखर रहे हैं।

Transgender (सांकेतिक तस्वीर)

Image Source : FILE AP
Transgender (सांकेतिक तस्वीर)

यह भी जानें

रक्षा मंत्री पद के लिए डोनाल्ड ट्रंप की पसंद पीट हेगसेथ को भी ट्रांसजेंडर्स को लेकर कड़े रुख के लिए जाना जाता है। रिपोर्ट के मुताबिक, हेगसेथ एक मौके पर तर्क दे चुके हैं कि अमेरिकी सेना में महिलाओं और ट्रांसजेंडर्स की भर्ती की वजह से अमेरिकी सुरक्षा का स्तर कमजोर हो रहा है। इसके अलावा अमेरिका के नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति जेडी वेंस भी ट्रांसजेंडर्स को लेकर ऐसा ही रुख रखते हैं। इस महीने की शुरुआत में उन्होंने कहा था कि कुछ श्वेत बच्चों को ट्रांस बनने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है, ताकि वह अच्छे कॉलेज में एडमिशन पा सकें।

यह भी पढ़ें:

हिजबुल्लाह ने इजरायल पर दागे 250 रॉकेट, सात लोग घायल

UAE में अपहरण के बाद इजरायली नागरिक की हत्या, नेतन्याहू बोले- हर तरह से कार्रवाई करेंगे

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement