Thursday, March 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. PM मोदी जल्द कर सकते हैं अमेरिका की यात्रा, डोनाल्ड ट्रंप ने खुद बताया समय

PM मोदी जल्द कर सकते हैं अमेरिका की यात्रा, डोनाल्ड ट्रंप ने खुद बताया समय

भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही अमेरिका की यात्रा कर सकते हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने खुद इस बात की जानकारी दी है।

Edited By: Subhash Kumar @ImSubhashojha
Published : Jan 28, 2025 9:31 IST, Updated : Jan 28, 2025 10:41 IST
अमेरिका की यात्रा पर जाएंगे पीएम मोदी।
Image Source : PTI अमेरिका की यात्रा पर जाएंगे पीएम मोदी।

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही अमेरिका के दौरे पर जा सकते हैं। यहां पीएम मोदी अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से उनके आधिकारिक आवास एवं कार्यालय व्हाइट हाउस में मुलाकात करेंगे। ये जानकारी खुद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ही दी है। बता दें कि इससे पहले सोमवार की रात पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप के बीच फोन पर बातचीत हुई थी। हाल ही में डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भाग लिया था।

फरवरी में हो सकती है यात्रा

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार (भारतीय समयानुसार) को बताया है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उनके साथ बैठक के लिए संभवत: फरवरी में व्हाइट हाउस की यात्रा कर सकते हैं। ट्रंप ने पीएम मोदी को लेकर कहा- "आज सुबह (सोमवार) मेरी उनसे लंबी बातचीत हुई। सभी विषयों पर चर्चा हुई। वह संभवतः अगले महीने फरवरी में व्हाइट हाउस आएंगे। भारत के साथ हमारे बहुत अच्छे संबंध हैं।’’

भारत और अमेरिका के रिश्तें प्रगाढ़ होंगे 

आपको बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति के तौर पर अपने पहले कार्यकाल की आखिरी विदेश यात्रा भारत में ही की थी। ट्रंप के कार्यकाल में दोनों देशों के बीच काफी बेहतर संबंध थे। दोनों नेताओं ने 2019 में ह्यूस्टन और 2020 में अहमदाबाद में एक साथ रैलियों को संबोधित किया था। जब नवंबर 2024 में ट्रंप ने दोबारा राष्ट्रपति पद का चुनाव जीता तो पीएम मोदी ट्रंप से बात करने वाले विश्व के तीन शीर्ष नेताओं में शामिल थे।

ट्रंंप और पीएम मोदी में हुई बात

सोमवार को भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच बात हुई है। पीएम मोदी ने ट्रंप को उनके दूसरे ऐतिहासिक कार्यकाल पर बधाई दी है। पीएम मोदी ने X पर किए गए पोस्ट में कहा- "हम पारस्परिक रूप से लाभदायक और विश्वसनीय साझेदारी के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम अपने लोगों के कल्याण और वैश्विक शांति, समृद्धि और सुरक्षा के लिए मिलकर काम करेंगे।" (इनपुट: भाषा)

ये भी पढ़ें- PM मोदी और डोनाल्ड ट्रंप के बीच क्या बात हुई? व्हाइट हाउस ने बताया

डोनाल्ड ट्रंप ने बांग्लादेश और पाकिस्तान समेत इन देशों को दिया झटका, जानें अब क्या किया

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement