PM Modi US Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे का दूसरा दिन बेहद अहम रहा। उन्होंने अमेरिकी संसद को दूसरी बार संबोधित किया। ऐसा करने वाले वे देश के पहले और दुनिया के तीसरे नेता बन गए हैं। पीएम मोदी के करीब एक घंटे के संबोधन पूरे भाषण के दौरान अमेरिकी संसद में पूरे समय तालियां बजती रहीं। पीएम मोदी ने यूक्रेन युद्ध पर भी बोला और कहा कि ‘खून खराबा रोकना होगा।‘ पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ संयुक्त प्रेस वार्ता को भी संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने जोर देकर कहा कि भारत और अमेरिका की साझेदारी की कोई सीमा नहीं है। पीएम मोदी ने जोर देकर कहा कि ‘सीमा पार आतंकवाद पर सख्ती करना जरूरी है। पीएम मोदी के दौरे के पल पल की अपडेट के लिए बने रहिए इंडिया टीवी डिजिटल के साथ।