Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. PM Modi US Visit Highlights: यूएन में योग सत्र का नेतृत्व करने के बाद वॉशिंगटन डीसी पहुंचे पीएम मोदी

PM Modi US Visit Highlights: यूएन में योग सत्र का नेतृत्व करने के बाद वॉशिंगटन डीसी पहुंचे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री तीन दिन के राजकीय दौरे पर अमेरिका पहुंचे। पीएम मोदी का यह दौरा ऐतिहासिक है। पीएम मोदी की इस यात्रा से दोनों लोकतांत्रिक देशों के आपसी संबंधों की नई इबारत लिखी जाएगी।

Written By: Deepak Vyas @deepakvyas9826
Published : Jun 21, 2023 6:41 IST, Updated : Jun 21, 2023 23:53 IST
पीएम मोदी ने विशेषज्ञों के साथ आतंकवाद, रणनीतिक मामलों पर की चर्चा, आज शाम यूएन के योगा सत्र में लें
Image Source : INDIA TV पीएम मोदी ने विशेषज्ञों के साथ आतंकवाद, रणनीतिक मामलों पर की चर्चा, आज शाम यूएन के योगा सत्र में लेंगे हिस्सा

PM Modi US Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजकीय दौरे पर अमेरिका पहुंच चुके हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस दौरे में भारत और अमेरिका की दोस्ती की नई इबारत लिखी जाएगी। पीएम मोदी के न्यूयॉर्क पहुंचने पर अमेरिकी प्रतिनिधियों ने जोरदार स्वागत किया। अमेरिका में पीएम मोदी के दौरे के पल-पल की अपडेट के लिए बने रहिए इंडिया टीवी डिजिटल के साथ।

 

Latest World News

PM Modi US Visit Live Blog 21 June

Auto Refresh
Refresh
  • 11:00 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    वॉशिंगटन पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, आज तय हैं कई कार्यक्रम

    न्यूयॉर्क के यूएन हेडक्वॉर्टर में योग सत्र का नेतृत्व करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वॉशिंगटन पहुंच गए हैं।

  • 8:37 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    न्यूयॉर्क से वॉशिंगटन के लिए रवाना हुए पीएम मोदी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी न्यूयॉर्क से वॉशिंगटन डीसी के लिए रवाना हो गए हैं।

  • 4:40 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    थोड़ी देर में यूएन के हेडक्वॉर्टर से योग सत्र का नेतृत्व करेंगे पीएम मोदी

    अमेरिका के न्यूयॉर्क से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय से योग सत्र का नेतृत्व करेंगे। जिसके  लिए संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय के लॉन में तैयारी की गई है।

  • 4:39 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    'हम लोग पीएम मोदी के साथ योग करने आए हैं'

    हम लोग यहां पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के साथ योग करने आए हैं जिसके लिए हम लोग बहुत उत्साहित हैं। हमारे प्रधानमंत्री के साथ हमें ये मौका मिल रहा है तो ये हमारे लिए बहुत गर्व की बात है। मोदी जी ने जिस मुकाम पर भारत को लाया है उसके लिए हम बहुत गर्व महूसस करते हैं: वंदना कुमार, न्यूयॉर्क, यूएसए

  • 9:18 AM (IST) Posted by Deepak Vyas

    पीएम मोदी ने की अलग अलग क्षेत्र के विशेषज्ञों के साथ बैठक

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज न्यूयॉर्क मंे अलग अलग क्षेत्र के विशेषज्ञों के एक समूह से मुलाकात की। इस दौरान वैश्विक, आर्थिक, भू राजनीतिक स्थितियों के साथ ही आतंकवाद पर भी चर्चा की। इस दौरान थिंक टैंक में माइकल फ्रोमैन, डेनियल रसेल, डॉ. मैक्स अब्राहम, जेफ एम. स्मिथ, मिस्टर एलब्रिज कोल्बी, गुरु सोले बैठक में शामिल थे।

  • 8:14 AM (IST) Posted by Deepak Vyas

    शिक्षाविदों से मिले पीएम मोदी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न्यूयॉर्क में शिक्षाविदों और थिंक टैंक समूहों के सदस्यों से मुलाकात की।

  • 8:12 AM (IST) Posted by Deepak Vyas

    पीएम मोदी से मुलाकात के बाद क्या बोलीं ग्रैमी अवॉर्ड विनर फाल्गुनी शाह

    न्यूयॉर्क में पीएम मोदी से मुलाकात के बाद ग्रैमी पुरस्कार विजेता भारतीय अमेरिकी गायिका फाल्गुनी शाह ने कहा ‘ उन्हें देखकर बहुत अच्छा लगा। उन्हें एल्बम कवर और गाना बहुत पसंद आया। उन्होंने कहा आशा है कि गीत से बहुत सारे लोग लाभान्वित होंगे।‘

  • 7:30 AM (IST) Posted by Deepak Vyas

    पीएम मोदी से मिलकर खुश हुए अमेरिकी खगोलशास्त्री, कही ये बात

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न्यूयॉर्क में शिक्षाविदों और थिंक टैंक समूहों के सदस्यों से मुलाकात की। इस दौरान अमेरिकी खगोलशास्त्री, लेखक और विज्ञान संचारक नील डी. ग्रासे टायसन ने भी पीएम मोदी से मुलाकात की। मुलाकात के बाद टायसन ने कहा कि ‘मुझे उनके साथ समय बिताकर खुशी हुई। भविष्य को लेकर उनकी सोच के बारे में जानकर खुशी हुई। मुझे पूरा यकीन है कि भारत जो हासिल कर सकता है उसकी कोई सीमा नहीं है। इसलिए मैं भारत का बहुत उज्ज्वल भविष्य देखता हूं।‘

  • 7:11 AM (IST) Posted by Deepak Vyas

    पीएम मोदी ने न्यूयॉर्क में एलन मस्क से की मुलाकात, मस्क हुए मोदी के फैन

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न्यूयॉर्क में टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क से मुलाकात की। इस मौके पर मस्क और पीएम मोदी के बीच भारत में टेस्ला से लेकर ग्रीन एनर्जी के क्षेत्र में निवेश पर चर्चा हुई। प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद एलन मस्क ने दिल खोलकर उनकी तारीफ की। प्रेस से बातचीत में मस्क ने कहा, ‘मैं पीएम मोदी का फैन हूं।‘ 

  • 7:03 AM (IST) Posted by Deepak Vyas

    ‘ओशन रिंग ऑफ योगा‘ ने योगा दिवस को बनाया विशेष

    पीएम मोदी ने न्यूयॉर्क से अपने वीडियो संदेश में कहा कि ‘इस साल योग दिवस के कार्यक्रमों को ‘ओशन रिंग ऑफ योगा‘ ने और विशेष बना दिया है। इसका विचार, योग के विचार और समुद्र के विस्तार के पारस्परिक संबंध पर आधारित है। 

  • 7:01 AM (IST) Posted by Deepak Vyas

    आज शाम 5.30 बजे यूएन के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे पीएम मोदी

    पीएम मोदी ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर वीडियो सम्मेलन के माध्यम से न्यूयॉर्क से भारतवासियों को योग के महत्व का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि 'आज शाम को भारतीय समय के अनुसार शाम करीब 5:30 बजे संयुक्त राष्ट्र के मुख्यालय में जो योग कार्यक्रम हो रहा है, मैं उसमें शामिल होऊंगा। भारत के आह्वान पर दुनिया के 180 से ज्यादा देशों का एक साथ आना, ऐतिहासिक है। 2014 में जब संयुक्त राष्ट्र महासभा में योग दिवस का प्रस्ताव आया तब रिकॉर्ड देशों ने इसका समर्थन किया था। तभी से लेकर आज तक अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के जरिए योग एक वैश्विक आंदोलन बन गया है।

  • 6:48 AM (IST) Posted by Deepak Vyas

    पीएम मोदी ने अमेरिका से वीडियो संदेश में बताया योग का महत्व

    पीएम मोदी ने अमेरिका से वीडियो संदेश के द्वारा देशवासियों को और पूरी दुनिया को विश्व योग दिवस का महत्व बताया। उन्होंने कहा कि योग लोगों को जोड़ता है। 

  • 6:46 AM (IST) Posted by Deepak Vyas

    ‘हमें प्राणीमात्र से प्रेम का आधार देता है योग‘, अमेरिका में बोले पीएम मोदी

    पीएम मोदी ने अमेरिका यात्रा के दौरान कहा कि वे आज शाम योग दिवस कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। उन्होंने कहा कि योग हमारी अंतरदृष्टि को विस्तार से देता है। यह हमें प्राणीमात्र से प्रेम का आधार देता है। इसलिए हमें योग के जरिए हमारे अंतर विरोधों को खत्म करना है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement