Wednesday, March 26, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. अमेरिका में PM मोदी ने दिया नया मंत्र, ट्रंप के 'MAGA' और भारत के 'MIGA' को बताया 'MEGA' पार्टनरशिप

अमेरिका में PM मोदी ने दिया नया मंत्र, ट्रंप के 'MAGA' और भारत के 'MIGA' को बताया 'MEGA' पार्टनरशिप

पीएम मोदी इन दिनों अमेरिका के दौरे पर हैं। यहां उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से भी मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने ट्रंप के चर्चित वाक्य MAGA का जिक्र करते हुए भारत के संदर्भ में MIGA की बात की। उन्होंने दोनों की साझेदारी को MEGA पार्टनरशिप बताया।

Edited By: Amar Deep
Published : Feb 14, 2025 16:34 IST, Updated : Feb 14, 2025 17:46 IST
PM मोदी ने दिया 'MEGA' पार्टनरशिप का मंत्र।
Image Source : NARENDRAMODI/X PM मोदी ने दिया 'MEGA' पार्टनरशिप का मंत्र।

वाशिंगटन: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के चर्चित कथन ‘मेक अमेरिका ग्रेट अगेन’ (MAGA) की तर्ज पर ‘मेक इंडिया ग्रेट अगेन’ (MIGA) का मंत्र दिया है। उन्होंने कहा कि ये दोनों दृष्टिकोण मिलकर समृद्धि के लिए ‘‘MEGA’’ साझेदारी बनाते हैं। साथ ही द्विपक्षीय साझेदारी को नई ऊंचाई प्रदान करने वाले हैं। उन्होंने ये टिप्पणियां अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कीं। दोनों नेताओं ने यहां रक्षा, ऊर्जा और महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकी के क्षेत्रों सहित द्विपक्षीय साझेदारी को व्यापक बनाने के लिए एक नई रूपरेखा तैयार करने को लेकर मुख्य रूप से बातचीत की। 

MAGA और MIGA मिलकर बनती है ‘‘MEGA’’ साझेदारी

पीएम मोदी ने इस मौके पर कहा, ‘‘अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के आदर्श वाक्य, ‘मेक अमेरिका ग्रेट अगेन’ (अमेरिका को फिर से महान बनाएं) यानी ‘MAGA’ से सब परिचित हैं। भारत के लोग भी विरासत और विकास की राह पर ‘विकसित भारत 2047’ के संकल्प के साथ तेज गति से विकास की ओर बढ़ रहे हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अगर मैं अमेरिका की भाषा में कहूं तो विकसित भारत का मतलब ‘मेक इंडिया ग्रेट अगेन’ (भारत को फिर से महान बनाएं) यानी ‘MIGA’ है। जब संयुक्त राज्य अमेरिका और भारत एक साथ काम करते हैं, यानी MAGA और MIGA मिलकर समृद्धि के लिए ‘‘MEGA’’ साझेदारी बनती है तथा यह ‘‘MEGA’’ भावना हमारे लक्ष्यों को नया आकार और दायरा प्रदान करती है।’’ 

PM मोदी ने किया ‘MIGA’ का उल्लेख

जब दोनों नेताओं ने व्यापक द्विपक्षीय वार्ता के बाद मीडिया को संबोधित किया तो PM मोदी ने ट्रंप की उपस्थिति में ‘MIGA’ का उल्लेख किया। ओवल कार्यालय में अपनी मुलाकात के दौरान ट्रंप ने हाथ मिलाकर और गले लगाकर प्रधानमंत्री मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया। उन्होंने कहा, ‘‘हमने आपको बहुत याद किया।’’ उन्होंने पीएम मोदी को ‘‘एक शानदार दोस्त’’ और ‘‘एक अद्भुत व्यक्ति’’ भी कहा। अपनी टिप्पणी में प्रधानमंत्री मोदी ने ट्रंप को दूसरे कार्यकाल के लिए राष्ट्रपति बनने पर बधाई दी और व्हाइट हाउस में अमेरिकी नेता के पहले कार्यकाल के दौरान भारत-अमेरिका संबंधों के बढ़ते दायरे को याद किया। 

भारत का हित सबसे ऊपर

पीएम मोदी ने कहा, ‘‘मेरा दृढ़ विश्वास है कि आपके दूसरे कार्यकाल में हम और अधिक तेजी से काम करेंगे।’’ प्रधानमंत्री ने इस बात भी उल्लेख किया कि जैसे ट्रंप ‘‘अमेरिका के राष्ट्रीय हित को सबसे ऊपर रखते हैं’’ वैसे ही ‘‘मैं भी भारत के राष्ट्रीय हित को शीर्ष पर रखूंगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘राष्ट्रपति ट्रंप हमेशा अमेरिका के राष्ट्रीय हित को सर्वोच्च रखते हैं और उनकी तरह मैं भी भारत के राष्ट्रीय हित को हर चीज से ऊपर रखता हूं।’’ 

पीएम मोदी ने एक्स पर किया पोस्ट

पीएम मोदी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘राष्ट्रपति ट्रंप अकसर ‘MAGA’ के बारे में बात करते हैं। भारत में, हम एक विकसित भारत की दिशा में काम कर रहे हैं, जो अमेरिकी संदर्भ में ‘MIGA’ में है। भारत-अमेरिका के बीच समृद्धि के लिए एक ‘MEGA’ साझेदारी है।’’ बता दें कि ट्रंप अपने चुनावी भाषणों में ‘मेक अमेरिका ग्रेट अगेन’ का उल्लेख अक्सर करते थे। इसके अलावा, राष्ट्रपति ट्रंप ने एक कॉफ़ी टेबल बुक ‘अवर जर्नी टुगेदर’ उपहार स्वरूप भेंट की। इस पर ट्रंप द्वारा हस्ताक्षरित संदेश लिखा था, ‘‘मिस्टर प्राइम मिनिस्टर, यू आर ग्रेट (प्रधानमंत्री जी, आप महान हैं)।’’ कॉफी टेबल बुक में दोनों नेताओं की दोस्ती के अविस्मरणीय क्षणों का उल्लेख है। (इनपुट- पीटीआई)

यह भी पढ़ें- 

पीएम मोदी को मिला ट्रंप का साथ, अब घुटना टेकेगा पाकिस्तान! 26/11 हमलों के दोषियों पर कड़ी कार्रवाई का सिग्नल

VIDEO: 'बांग्लादेश को मैं पीएम मोदी पर छोड़ता हूं', ट्रंप ने खुलेआम कर दिया ये इशारा, टेंशन में यूनुस सरकार

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement