Sunday, March 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. पीएम मोदी ने कहा ‘अमेरिका के युवा ‘नाटू नाटू‘ के दीवाने, भारत में बच्चे बनते हैं स्पाइडरमैन

पीएम मोदी ने कहा ‘अमेरिका के युवा ‘नाटू नाटू‘ के दीवाने, भारत में बच्चे बनते हैं स्पाइडरमैन

Written By: Deepak Vyas @deepakvyas9826
Published : Jun 23, 2023 9:47 IST, Updated : Jun 23, 2023 9:47 IST
पीएम मोदी ने कहा ‘अमेरिका के युवा ‘नाटू नाटू‘ के दीवाने, भारत में बच्चे बनते हैं स्पाइडरमैन
Image Source : FILE पीएम मोदी ने कहा ‘अमेरिका के युवा ‘नाटू नाटू‘ के दीवाने, भारत में बच्चे बनते हैं स्पाइडरमैन

PM Modi US Visit: अमेरिका की यात्रा पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और अमेरिका की फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन ने जोरदार स्वागत किया। इस दौरान ‘ग्रैंड स्टेट डिनर‘ का आयोजन किया गया। इस दौरान पीएम मोदी ने अपने प्रभावी संबोधन में ‘अमेरिका के युवाओं की ‘नाटू नाटू‘ के प्रति दीवानगी को बताया। 

पीएम मोदी ने कहा कि जैसे-जैसे समय गुजर रहा है, वैसे-वैसे भारत और अमेरिकी लोग में समझ बढ़ रही है। अब हम एक.दूसरे के नामों का सही उच्चारण कर पाते हैं। भारत में बच्चे स्पाइडर मैन बनते हैं। अमेरिका में लोग नाटू-नाटू पर डांस करते हैं। जब पीएम मोदी ने ‘नाटू नाटू‘ का जिक्र किया तो उस समय तालियों की आवाज आई। पीएम मोदी ने स्पोर्ट्स को लेकर भी कहा कि ‘भारत में बेसबॉल के लिए उत्साह बढ़ रहा है। वहीं अमेरिका में क्रिकेट में लोगों की रुचि बढ़ रही है। 

रात्रिभोज के लिए मिस्टर एंड मिसेस बाइडेन का जताया आभार 

पीएम मोदी ने रात्रिभोज आयोजित करने के लिए राष्ट्रपति बाइडेन का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि ‘आज के इस शानदार रात्रिभोज के आयोजन के लिए मैं राष्ट्रपति जो बाइडेन का हृदय से आभार प्रकट करता हूं। मैं डॉ. जिल बाइडेन का विशेष रूप से आभारी हूं कि उन्होंने मेरी इस यात्रा को सफल बनाने में निजी रूप से इतना ध्यान दिया। आज के भव्य आयोजन के लिए मैं उनका हृदय से अभिनंदन करता हूं।‘

भारतीय अमेरिकी लोगों ने लंबी यात्रा तय कीः पीएम मोदी

पीएम मोदी ने राजकीय रात्रिभोज के दौरान अपने संबोधन में कहा कि ‘भारतीय अमेरिकी लोगों ने अमेरिका में बहुत लंबी यात्रा तय की है। भारतीय मूल्यों, भारत के लोकतांत्रिक परंपराओं और हमारी संस्कृति के गौरव से भरे हुए इन लोगों को अमेरिका में निरंतर मान-सम्मान मिला है।‘

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement