Monday, December 30, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. Plane Crash: दक्षिण कोरिया के बाद कनाडा में भी बड़ा विमान हादसा, लैंडिंग के वक्त फर्श से रगड़ते विंग में लगी भीषण आग

Plane Crash: दक्षिण कोरिया के बाद कनाडा में भी बड़ा विमान हादसा, लैंडिंग के वक्त फर्श से रगड़ते विंग में लगी भीषण आग

दक्षिण कोरिया के बाद अब कनाडा में भी बड़ा विमान हादसा होते-होते टला है। बताया जा रहा है कि लैंडिंग के वक्त एक विमान का लेफ्ट विंग रनवे पर अचानक तिरछा होकर रगड़ने लगा। इससे उसमें भीषण आग लग गई।

Edited By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Published : Dec 29, 2024 12:43 IST, Updated : Dec 29, 2024 12:44 IST
कनाडा में प्लेन हादसे की तस्वीरें।
Image Source : X कनाडा में प्लेन हादसे की तस्वीरें।

ओटावा: दक्षिण कोरिया के बाद कनाडा में भी बड़ा विमान हादसा होते-होते टला है। कनाडा के हेलीफैक्स अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक विमान का विंग लैंडिंग के वक्त रनवे- से रगड़ता दिख रहा है और इसके बाद उसमें भीषण आग की लपटें उठने लगती हैं। हालांकि इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना अभी अतक नहीं है। 

बताया जा रहा है कि यह हादसा शनिवार की रात हेलीफ़ैक्स अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हुआ। यह भी वाणिज्यिक एयरलाइन का विमान था। जानकारी के अनुसार PAL एयरलाइंस की उड़ान 2259 जो कि एयर कनाडा के डी हैविलैंड कनाडा डैश 8-400 के साथ हवाई अड्डे पर लैंडिंग कर रहा था। इसी दौरान उसका लेफ्ट-विंग रनवे पर रगड़ने लगा। इसके बाद उसमें आग लग गई। लेफ्ट विंग के लैंडिंग गियर को  नुकसान होने के बाद विमान को आपातकालीन लैंडिंग के लिए मजबूर होना पड़ा।

बड़ा हादसा टला

इस प्रकार एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया है। बताया गया है कि यात्रियों को केवल मामूली चोटें आईं। विमान के लैंडिंग गियर में लगी छोटी सी आग को अग्निशमन सेवाओं द्वारा तुरंत बुझा दिया गया। इससे पहले दक्षिण कोरिया के मुआन में आज एक भीषण विमान हादसा हुआ, जिसमें अब तक 130 से अधिकि लोगों की मौत हो चुकी है। बताया जा रहा है कि दक्षिण कोरिया का यह विमान पहले हवा में एक पक्षी से टकराया था। उसके बाद इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान उसका लैंडिंग गियर फेल हो गया और वह एयरपोर्ट के दीवार की फेंसिंग से टकरा कर भीषण बम के गोले में तब्दील हो गया। विस्फोट के साथ ही यात्रियों के परखच्चे उड़ गए। 

 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement