Friday, March 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. अमेरिका के डेनवर एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा, यात्रियों से भरी फ्लाइट में लगी आग, सामने आई तस्वीरें

अमेरिका के डेनवर एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा, यात्रियों से भरी फ्लाइट में लगी आग, सामने आई तस्वीरें

अमेरिका के डेनवर एयरपोर्ट पर दिल दहला देने वाली तस्वीरें सामने आई हैं। यहां एक फ्लाइट में आग लग गई। हादसे के दौरान प्लेन में यात्री भी सवार थे।

Edited By: Amar Deep
Published : Mar 14, 2025 9:36 IST, Updated : Mar 14, 2025 9:36 IST
डेनवर एयरपोर्ट पर फ्लाइट में लगी आग।
Image Source : SOCIAL MEDIA डेनवर एयरपोर्ट पर फ्लाइट में लगी आग।

डेनवर: अमेरिका के डेनवर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गुरुवार को ‘अमेरिकन एयरलाइंस’ के एक विमान में आग लग गई। आग लगने के बाद यात्रियों में हड़कंप मच गया। इसके बाद किसी तरह से आनन-फानन में यात्रियों को तुरंत सुरक्षित बाहर निकालने के लिए अभियान चलाया गया। ‘फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन’ (एफएए) ने एक बयान में कहा कि कोलोराडो स्प्रिंग्स हवाई अड्डे से डलास फोर्ट वर्थ जा रही उड़ान 1006 को डेनवर की ओर मोड़ दिया गया। चालक दल द्वारा इंजन में खराबी की सूचना दिए जाने के बाद शाम पांच बजकर 15 मिनट पर इसे सुरक्षित रूप से उतारा गया। 

कुल 178 लोग थे सवार

एफएए ने बताया कि बोइंग 737-800 के इंजन में आग लग गई थी। वहीं एयरपोर्ट के प्रवक्ता ने मीडिया को बताया कि गुरुवार दोपहर को जब आग लगी तब विमान, गेट ‘सी38’ पर था। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों में विमान के चारों ओर धुआं निकलता दिखाई दे रहा था। विमानन कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि 172 यात्रियों और चालक दल के छह सदस्यों को टर्मिनल पर ले जाया गया। उन्होंने बताया कि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। एयरपोर्ट के प्रवक्ता ने मीडिया को बताया कि अग्निशमन कर्मियों ने शाम तक आग बुझा दी। एफएए ने कहा कि वह इस घटना की जांच करेगा।

पेन्सिल्वेनिया में भी हुआ हादसा

इससे कुछ दिन पहले ही पेन्सिल्वेनिया के उपनगरीय क्षेत्र में एक एयरपोर्ट के बाहर रविवार दोपहर को एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस विमान में पांच लोग सवार थे। स्थानीय पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यह छोटा विमान मैनहेम शहर में लैंकेस्टर एयरपोर्ट के ठीक बाहर दोपहर लगभग तीन बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गया। संघीय विमानन प्रशासन (एफएए) ने यह पुष्टि की है कि बीचक्राफ्ट बोनान्जा विमान में दुर्घटना के समय पांच लोग सवार थे। घटनास्थल पर विमान के मलबे से धुंए का गुब्बार उठता हुआ दिखा, जबकि कई वाहन आग की लपटों में घिरे दिखे। (इनपुट- पीटीआई)

यह भी पढ़ें- 

पाकिस्तान में ट्रेन हाईजैक के बाद अब हुआ आतंकी हमला, आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ाया

Russia Ukraine War: रूस ने युद्धविराम प्रस्ताव पर साफ किया रुख, जानें क्या बोले राष्ट्रपति पुतिन

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement