Wednesday, July 03, 2024
Advertisement

न्यूयॉर्क के ‘ब्रुकलिन’ संग्रहालय में फिलिस्तीन समर्थकों ने बोला धावा, पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को किया गिरफ्तार

फिलिस्तीन समर्थक प्रदर्शनकारियों ने न्यूयॉर्क में जमकर उत्पात मचाया। वह अचानक ब्रुकलिन संग्रहालय पहुंच गए और वहां छतों व दीवारों पर फिलिस्तीन का बैनर लिए चढ़ गए। प्रदर्शनकारियों ने आजाद फिलिस्तीन के नारे लगाने शुरू कर दिए। इसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

Edited By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Published on: June 01, 2024 12:04 IST
न्यूयॉर्क के ब्रुकलिन संग्रहालय में जुटे फिलिस्तीन समर्थक।- India TV Hindi
Image Source : REUTERS न्यूयॉर्क के ब्रुकलिन संग्रहालय में जुटे फिलिस्तीन समर्थक।

न्यूयॉर्क: अमेरिका में सैकड़ों फfलस्तीन समर्थक प्रदर्शनकारियों ने शुक्रवार दोपहर को न्यूयॉर्क के ब्रुकलिन संग्रहालय पर अचानक धावा बोल दिया। इससे पूरे शहर में अफरातफरी मच गई। सूचना मिलते ही न्यूयॉर्क पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस के पहुंचने से पहले प्रदर्शनकारियों ने ब्रुकलिन संग्रहालय तक मार्च किया और उसके परिसर में तंबू लगाने के अलावा इमारत की छत से ‘आजाद फिलस्तीन’ के बैनर लहराए। इसके बाद पुलिस ने संग्रहालय में पहुंचकर प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर लिया।

न्यूयॉर्क शहर के पुलिस अधिकारियों की संग्रहालय के बाहर भीड़ में शामिल लोगों से मारपीट हुई और कुछ प्रदर्शनकारियों ने भी अधिकारियों पर प्लास्टिक की बोतलें फेंकीं एवं अपमानजनक नारे लगाए। देर तक मौके पर पुलिस और प्रदर्शनकारियों में तेज झड़प होती रही। प्रदर्शनाकारियों की संख्या इतनी अधिक थी कि उन्हें काबू करने में न्यूयॉर्क पुलिस को पसीने छुट गए। पुलिस और फिलिस्तीन समर्थकों पर जबरदस्त झड़प के बीच प्रदर्शनकारियों ने भव्य ‘बीक्स आर्ट्स संग्रहालय’ की सीढ़ियों पर हाथ में बैनर लेकर फिलस्तीनी ध्वज लहराने के साथ जोरदार नारे लगाए।

आजाद फिलिस्तीन के लगाए नारे

ब्रुकलिन शहर का दूसरा सबसे बड़ा संग्रहालय है। रैली की शुरुआत शुक्रवार दोपहर में ‘बार्कलेज सेंटर’ की सड़क पर हुई। रैली में शामिल लोग ढोल बजाते और नारे लगाते हुए लगभग एक मील दूर संग्रहालय की ओर बढ़े। सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो में संग्रहालय के गार्ड बढ़ती भीड़ को रोकने के लिए इसके दरवाजे सुरक्षित करने की कोशिश करते दिख रहे हैं, जबकि प्रदर्शनकारी अंदर जाने के अन्य रास्ते ढूंढ़ रहे हैं। (एपी)

यह भी पढ़ें

बाइडेन ने पेश किया युद्ध विराम का नया प्रस्ताव, इजरायली PM नेतन्याहू ने कहा-"सभी लक्ष्य हासिल नहीं हो जाने तक खत्म नहीं होगा गाजा युद्ध"

सीरिया में तुर्की ने किया घातक ड्रोन हमला, एयरस्ट्राइक में अमेरिका समर्थित चार लड़ाके ढेर

 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement