Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. अपने ही पाले आतंकियों के हमलों से पस्त होने लगा पाकिस्तान, अमेरिकी रक्षा मंत्री ने पूछे हाल, कही ये बड़ी बात

अपने ही पाले आतंकियों के हमलों से पस्त होने लगा पाकिस्तान, अमेरिकी रक्षा मंत्री ने पूछे हाल, कही ये बड़ी बात

पाकिस्तान में हाल के समय में लगातार आतंकी हमले हुए हैं। इन ​आत्मघाती हमलों से पाकिस्तान हिल गया है। इसी बीच पाकिस्तान की सुध लेने के लिए अमेरिकी रक्षा मंत्री ने पाकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल मुनीर से बात की।

Written By: Deepak Vyas @deepakvyas9826
Published on: October 04, 2023 16:57 IST
अमेरिकी रक्षा मंत्री - India TV Hindi
Image Source : FILE अमेरिकी रक्षा मंत्री

America on Pakistan: पाकिस्तान ने जिन आतंकियों को पाला पोसा और दूसरे देशों के खिलाफ इस्तेमाल करने की रणनीति बनाई। आज वही आतंकी पाकिस्तान के लिए नासूर बन गए हैं। हाल के समय में लगातार आत्मघाती हमलों से पाकिस्तान दहल उठा है। लगातार हमलों से पाकिस्तान पस्त हो गया है। बड़ी संख्या में पाकिस्तानी सुरक्षाबलों को और आम नागरिकों को हाल के महीनों में निशाना बनाया गया है। इन हमलों से पस्त पाकिस्तान की सुध अमेरिका ने ली है। इस बारे में अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने पाकिस्तान सेना के प्रमुख से बात की।

अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने पाकिस्तान सेना के प्रमुख जनरल असीम मुनीर से चर्चा की। साथ ही पाकिस्तान में आतंकवादी हमलों की घटनाओं में वृद्धि के बीच ‘पारस्परिक हित के मुद्दों और हाल के क्षेत्रीय घटनाक्रम’ पर विचार-विमर्श किया। अमेरिकी रक्षा विभाग ने वाशिंगटन में कहा कि रक्षा मंत्री ऑस्टिन ने मंगलवार को पाकिस्तान के सेनाध्यक्ष (सीओएएस) जनरल मुनीर से फोन पर बात की। पेंटागन के प्रेस सचिव ब्रिगेडियर जनरल पैट्रिक राइडर ने शीर्ष अधिकारियों के बीच टेलीफोन पर हुई बातचीत की पुष्टि की और कहा, ‘उन्होंने आपसी हित से जुड़े मुद्दों और हाल के क्षेत्रीय घटनाक्रम पर चर्चा की।’

जनरल मुनीर से अमेरिकी रक्षा मंत्री ने की बात

‘जियो न्यूज’ की खबर के अनुसार यह दूसरी बार है जब जनरल मुनीर और अमेरिकी रक्षा मंत्री ने फोन पर बात की है। खबर के अनुसार आखिरी बार उन्होंने इस साल जनवरी में बात की थी, जब अमेरिकी रक्षा मंत्री ने जनरल मुनीर को सेना प्रमुख के रूप में कार्यभार संभालने पर बधाई देने के लिए फोन किया था। ‘डॉन न्यूज’ की खबर के अनुसार पाकिस्तानी सेना की मीडिया शाखा, ‘इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस’ ने अभी तक इस संबंध में कोई बयान नहीं दिया है।

संघर्ष विराम के बाद आतंकी गतिविधियों में हुई बढ़ोतरी

अमेरिका और पाकिस्तान ने भी इस चर्चा के बारे में विवरण जारी नहीं किया है। ‘डॉन न्यूज’ के अनुसार, ‘पिछले साल नवंबर में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) द्वारा पाकिस्तान सरकार के साथ अपना संघर्ष विराम समाप्त करने के बाद, पाकिस्तान में, विशेष रूप से खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान में आतंकवादी गतिविधियों में वृद्धि हुई है।’

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement