Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. Omicron : कैलिफोर्निया में कोरोना के 50 लाख से ज्यादा केस, 75 हजार लोगों की हो चुकी है मौत

Omicron : कैलिफोर्निया में कोरोना के 50 लाख से ज्यादा केस, 75 हजार लोगों की हो चुकी है मौत

पिछले सात दिनों में अस्पतालों में भर्ती होने के मामले 12 प्रतिशत तक बढ़ गए हैं। इस दौरान 4,401 लोग अस्पाल में भर्ती हुए है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : December 29, 2021 10:39 IST

Highlights

  • अमेरिका का सर्वाधिक कोविड मामलों वाला पहला राज्य
  • अस्पतालों में भर्ती होने के मामले 12 प्रतिशत तक बढ़ गए

सैक्रामेंटो (अमेरिका): कोरोना वायरस का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन पूरी दुनिया पर खतरे की तरह मंडरा रहा है। ओमिक्रॉन के चलते दुनिया भर में कोरोना के मामलों में तेजी देखी जा रही है। अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 50 लाख के आंकड़े को पार कर गए हैं, संक्रमण के ज्ञात सर्वाधिक मामलों वाला यह पहला राज्य बन गया है। सरकारी आंकड़ों में मंगलवार को यह जानकारी दी गई।

कैलिफोर्निया जन स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार राज्य में संक्रमण का पहला मामला 25 जनवरी 2020 को सामने आया था। इसके ठीक 292 दिन बाद उसी वर्ष 11 नवंबर को संक्रमण के मामले बढ़कर दस लाख हो गए थे। इसके बाद 44 दिन में राज्य में संक्रमण के मामले बीस लाख से अधिक हो गए थे। 

कैलिफोर्निया राज्य में संक्रमण से 75,500 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका के रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केन्द्र ने कैलिफोर्निया को देश के अधिकतर स्थानों के साथ वायरस के ‘‘उच्च’’ प्रसार वाले क्षेत्र की सूची में डाला है। इस बीच, राज्य में संक्रमितों के अस्पतालों में भर्ती होने के मामले धीरे-धीरे बढ़ रहे हैं।

पिछले सात दिनों में अस्पतालों में भर्ती होने के मामले 12 प्रतिशत तक बढ़ गए हैं। इस दौरान 4,401 लोग अस्पाल में भर्ती हुए है। इन मामलों में अभी यह स्पष्ट नहीं हैं कि इनमें नए स्वरूप ओमीक्रोन के कितने मामले हैं।

इनपुट-भाषा

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement