न्यूयॉर्कः नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने न्यूयॉर्क के लोट्टे पैलेस होटल पहुंचने के बाद PM मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता की। इसके बाद उनका पहला बयान सामने आया है। केपी ओली ने कहा कि बैठक बहुत अच्छी रही। माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हो रही द्विपक्षीय वार्ता में विभिन्न क्षेत्रीय, आपसी सहयोग समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई है। नेपाल के दोबारा पीएम बनने के बाद केपी शर्मा ओली की भारत के प्रधानमंत्री के साथ यह पहली बैठक है। उम्मीद है कि दोनों नेताओं के बैठक के बाद भारत-नेपाल के संबंधों को परस्पर बनाए रखने और इसे गहरा करने की दिशा में कदम उठाया जा सकता है।
हालांकि केपी शर्मा ओली की छवि भारत विरोधी और चीन प्रेमी की रही है। इससे पहले के अपने कार्यकाल में केपी शर्मा ओली ने तथाकथित रूप से चीन के इशारे पर भारत से अपने रिश्तों को काफी खराब कर लिया था। केपी ओली ने भारत के कालापानी, लिम्पियाधुरा और लिपुलेख क्षेत्र पर नेपाल का दावा ठोंक दिया था। इससे दोनों देशों के बीच तनाव बहुत गहरा हो गया था। हालांकि कुछ समय बाद उनकी प्रधानमंत्री की कुर्सी चली गई। इसके बाद पुष्प कमल दहल प्रचंड पीएम बने थे। तब से भारत-नेपाल के संबंध दोबारा स्थिर हो गए थे। मगर केपी ओली के फिर सत्ता में आने के बाद भारत की चिंताएं बढ़ गई हैं।