Saturday, April 26, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. सुनीता विलियम्स की वापसी के बाद NASA ने शुरू किया एक और बोइंग स्टारलाइनर परीक्षण उड़ान, जानें पूरी योजना

सुनीता विलियम्स की वापसी के बाद NASA ने शुरू किया एक और बोइंग स्टारलाइनर परीक्षण उड़ान, जानें पूरी योजना

नासा के वैज्ञानिकों ने सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की सफल वापसी के बाद अब अंतरिक्ष में अपना एक नया मिशन शुरू किया है। अब नासा का बोइंग स्टारलाइनर विमान परीक्षण उड़ान भरने को तैयार है।

Edited By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Published : Mar 21, 2025 8:24 IST, Updated : Mar 21, 2025 11:47 IST
नासा का नया मिशन।
Image Source : AP नासा का नया मिशन।

वाशिंगटनः नासा ने सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर अंतरिक्ष यात्रियों की कुशल वापसी के बाद अपने नए मिशन को जल्द शुरू करने जा रह है। अब नासा का अगला बोइंग स्टारलाइनर परीक्षण उड़ान की योजना बना रहा है। एजेंसी ने कहा कि अगली स्टारलाइनर उड़ान में चालक दल नहीं होगा।

बोइंग स्टारलाइनर के पिछले चालक दल वाले मिशन को कैप्सूल संबंधी समस्याओं के कारण आठ दिनों से बढ़ाकर नौ महीने से अधिक कर दिया गया था। इसके बावजूद नासा इस बात की जांच कर रहा है कि एयरोस्पेस दिग्गज के लिए भविष्य के प्रक्षेपण किस तरह के होंगे। 

क्या है बोइंग स्टारलाइनर की नई योजना

स्पेसएक्स ड्रैगन फ्रीडम के सफल स्प्लैशडाउन के बाद नासा के अधिकारियों ने कहा कि एजेंसी स्टारलाइनर के लिए अगली परीक्षण उड़ान की रणनीति बना रही है। इसके वाणिज्यिक चालक दल कार्यक्रम प्रबंधक स्टीव स्टिच ने कहा कि स्टारलाइनर पहले चालक दल के बिना परीक्षण उड़ान भरेगा, उसके बाद इस यान का उपयोग चालक दल वाले मिशनों के लिए फिर से किया जाएगा। बता दें कि इस सप्ताह अंतरिक्ष यात्रियों का नौ महीने से अधिक का मिशन तब पूरा हुआ जब वे फ्लोरिडा के तल्हासी तट पर स्पेसएक्स कैप्सूल में सुरक्षित उतरे।

चालक दल नहीं होने से क्या होगा

वैज्ञानिकों के अनुसार इस यान को बिना चालक दल के इस लिए उड़ान भराई जाएगी। ताकि अगर सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर के उड़ान के दौरान हीलियम लीक जैसी समस्या या अन्य कोई तकनीकी खामी सामने आती है तो चालक रहित होने की वजह से वैज्ञानिकों को कोई टेंशन नहीं होगी। पिछली बार सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को सिर्फ 8 दिन के लिए भेजा गया था। मगर कैप्सूल से हीलियम लीकेज के चलते उन्हें 9 महीने तक धरती पर वापस आने के लिए इंतजार करना पड़ा। चालक दल नहीं होने से इस समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। इससे आगे के चालकदल युक्त मिशनों को कामयाब बनाने का सटीक प्लान बनाया जा सकेगा। 

क्या है वैज्ञानिकों का प्लान

स्टिच के अनुसार अगली स्टारलाइनर परीक्षण उड़ान यह पुष्टि करने का प्रयास करेगी कि यान के प्रॉपल्सन सिस्टम संशोधन किए जाने के बाद अंतरिक्ष यान के थ्रस्टर्स ठीक से काम कर रहे हैं या नहीं। उन्होंने कहा, "हमें जिस चीज़ को पुख्ता करने और परीक्षण करने की ज़रूरत है, वह है सर्विस मॉड्यूल में प्रॉप सिस्टम।" "हमें यह सुनिश्चित करने की ज़रूरत है कि हम हीलियम लीक को खत्म कर सकें, डॉकिंग के दौरान सर्विस मॉड्यूल थ्रस्टर की समस्याओं को खत्म कर सकें।" ताकि सुनीता विलियम्स के मिशन को जो दिक्कतों का सामना करना पड़ा, वह आगे न हो। अगला मिशन बिना चालक दल के होने के बावजूद, स्टिच ने कहा कि स्टारलाइनर को पूरी तरह से चालक दल-सक्षम होना चाहिए ताकि यह परीक्षण किया जा सके कि यह फिर से ISS पर डॉकिंग करने पर कैसे प्रतिक्रिया करेगा।

अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन तक कार्गो भी ले जाने की तैयारी

स्टिच ने कहा, "भले ही हमें वापसी में चालक दल के बिना यान को उड़ाना पड़े, मगर हम चाहते हैं कि यह चालक दल-सक्षम हो।" इसमें सभी सिस्टम मौजूद हों। ताकि हम आगे चालक दल के साथ उड़ान भर सकें। उन्होंने कहा कि "यदि मिशन सफल होता है, तो नासा अंतरिक्ष यान को ISS से आने-जाने के लिए नियमित मिशन करने के लिए प्रमाणित कर सकता है। बता दें कि नासा मुख्य रूप से स्पेसएक्स के ड्रैगन अंतरिक्ष यान का उपयोग ISS तक चालक दल और कार्गो को ले जाने के लिए कर रहा है। ये मिशन NASA के बड़े वाणिज्यिक चालक दल कार्यक्रम का हिस्सा हैं, जो ISS में अंतरिक्ष यात्रियों और कार्गो को लॉन्च करने के लिए अमेरिकी रॉकेट और अंतरिक्ष यान का उपयोग करता है। ताकि संघीय अंतरिक्ष एजेंसी को अपने आगामी चंद्रमा और मंगल मिशनों के लिए तैयार होने में मदद मिल सके। (इनपुट-ABC)

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement