Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. NASA Artemis 1: इंजन से फ्यूल लीक हुआ, अहम हिस्से में दरार... और टल गया नासा का आर्टेमिस-1 मिशन

NASA Artemis 1: इंजन से फ्यूल लीक हुआ, अहम हिस्से में दरार... और टल गया नासा का आर्टेमिस-1 मिशन

NASA Artemis 1: नासा के महत्वाकांक्षी नये मून राकेट (Artemis 1) के प्रक्षेपण की अंतिम तैयारियों के दौरान ईंधन के रिसाव और संभावित दरार का पता चलने से इसका सोमवार सुबह निर्धारित लॉन्च टाल दिया गया।

Edited By: Swayam Prakash @SwayamNiranjan
Published : Aug 29, 2022 21:12 IST, Updated : Aug 29, 2022 21:12 IST
NASA Artemis 1 launch postponed
Image Source : AP NASA Artemis 1 launch postponed

Highlights

  • NASA के बेहद अहम मून मिशन को टाला गया
  • आर्टेमिस-1 रॉकेट के महत्वपूर्ण हिस्से में आई दरार
  • फ्यूल लीक के बाद काउंटडाउन को रोक दिया गया

NASA Artemis 1: नासा के महत्वाकांक्षी नये मून राकेट (Artemis 1) के प्रक्षेपण की अंतिम तैयारियों के दौरान ईंधन के रिसाव और संभावित दरार का पता चलने से इसका सोमवार सुबह निर्धारित लॉन्च टाल दिया गया। NASA ने स्पेस लांच सिस्टम रॉकेट में करीब 10 लाख गैलन हाइड्रोजन और ऑक्सीजन भरने की प्रक्रिया को रिसाव के कारण बार-बार रोका और शुरू किया। फ्लोरिडा केनेडी अंतरिक्ष केंद्र के पास आंधी-तूफान के कारण ईंधन भरने की प्रक्रिया करीब एक घंटे लेट हुई। ये रिसाव उसी जगह दिखाई दिया जहां पहले भी ड्रेस रिहर्सल के दौरान सीपेज दिखाई दिया था। 

रॉकेट के अहम हिस्से में दिखाई दी दरार 

NASA के अधिकारियों ने कहा कि बाद में आर्टेमिस-1 (Artemis 1) के एक महत्वपूर्ण हिस्से में दरार या कुछ अन्य खामी दिखाई दी। इंजीनियरों ने इसका अध्ययन शुरू कर दिया है। कार्यक्रम के अनुसार आर्टेमिस-1 रॉकेट को चंद्रमा की ऑरबिट में चालक दल के साथ एक कैप्सूल स्थापित करने के मिशन पर उड़ान भरनी थी। यह लॉन्च 50 साल पहले अपोलो कार्यक्रम के खत्म होने के बाद से पहली बार चंद्रमा की सतह पर अंतरिक्ष यात्रियों को उतारने के अमेरिका के प्रयास में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर माना जा रहा है। नासा ने फिलहाल इस मिशन को कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया है। दुनिया का सबसे ताकतवर और बड़ा रॉकेट फ्लोरिडा स्थिति केनेडी स्पेस सेंटर के लॉन्च पैड 39बी पर तैनात है लेकिन फिलहाल इसके काउंटडाउन को रोक दिया गया है। 

नासा के लिए बेहद अहम है अर्टेमिस 1 मिशन
बता दें कि नासा का अर्टेमिस 1 अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) का ये बेहद महत्वपूर्ण मिशन है। नासा स्पेस लॉन्च सिस्टम रॉकेट के जरिए ओरियन स्पेसशिप को चांद के चारों तरफ चक्कर लगाकर वापस आने के लिए भेज रहा है। इस मिशन के बाद नासा साल 2025 में इंसानों को चंद्रमा की सतह पर उतारने के लिए अर्टेमिस मिशन का अगला हिस्सा भेजने की तैयारी में है। लेकिन फिलहाल तकनीकी खामी की वजह से आर्टेमिस-1 को टाल दिया गया है। अर्टेमिस 1 (Artemis 1) मिशन का लॉन्च विंडो 29 अगस्त 2022 की शाम साढ़े छह से साढ़े आठ बजे (अमेरिकी टाइम जोन) के बीच था। मालूम हो कि रॉकेट में ईंधन के तौर पर सुपर-कोल्ड हाइड्रोजन और ऑक्सीजन भरा जाता है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement