Monday, March 24, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. मस्क का ये बच्चा है बहुत शरारती, कभी अजीब आवाजें निकाली तो कभी ट्रंप के डेस्क में लगाई नाक..कहा-"आप प्रेसिडेंट नहीं हो"

मस्क का ये बच्चा है बहुत शरारती, कभी अजीब आवाजें निकाली तो कभी ट्रंप के डेस्क में लगाई नाक..कहा-"आप प्रेसिडेंट नहीं हो"

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ओवल ऑफिस में कुछ दिनों पहले पहुंचे एलन मस्क के 4 साल के बेटे ने अपनी शरारतों से खूब सुर्खियां बटोरी थीं। इस दौरान उसने ट्रंप की डेस्क में अपनी नाक भी लगा दी थी। अब इस डेस्क को ट्रंप ने बदल दिया है। हालांकि इसके बदलने का कारण मस्क के बेटे को नहीं बताया गया है।

Edited By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Published : Feb 22, 2025 11:49 IST, Updated : Feb 22, 2025 23:33 IST
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बगल खड़ा एलन मस्क का बेट और दाएं ट्रंप की नई डेस्क।
Image Source : AP अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बगल खड़ा एलन मस्क का बेट और दाएं ट्रंप की नई डेस्क।

वाशिंगटन डीसीः अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ऑफिस में एलन मस्क के छोटे बेटे ने अपनी शरारत से सबको परेशान कर दिया। मस्क अपने इस छोटे बेटे को एक्स के नाम से बुलाते हैं, जिसकी उम्र महज 4 साल है। एक दिन यह बच्चा अपने पिता एलन मस्क के साथ डोनाल्ड ट्रंप के ओवल ऑफिस पहुंच गया, जो महत्वपूर्ण बैठकों के बीच भी अपने मुंह से शरारत भरी अजीब टाइप की आवाजें निकालता रहा। कभी वह एलन मस्क के कंधे पर बैठा तो कभी मस्क के सिर पर... कई बार वह डोनाल्ड ट्रंप के बगल जाकर खड़ा हुआ तो कई बार मस्क के कंधे पर बैठकर ट्रंप को चिढ़ाता और मटकाता रहा। इस बच्चे की शरारत देखकर एक वीडियो में ट्रंप भी अंदर-अंदर मुस्कुराने लगे। 

बाद में मस्क के कंधे से उतर कर यह बच्चा दुनिया के सबसे ताकतवर व्यक्ति कहे जाने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की डेस्क के करीब पहुंच गया। उनके सामने भी बच्चे ने अपने मुंह से अजीब आवाजें निकालकर राष्ट्रपति को चिढ़ाता रहा और ट्रंप उसका चेहरा ही ताकते रहे। फिर बच्चे ने ट्रंप की डेस्क में अपनी नाक लगा दिया। डोनाल्ड ट्रंप बच्चे को हैरत भरी नजरों से देखते रहे। जब भी ट्रंप बच्चे की तरफ देखते वह उन्हें अपने अजीब हाव-भावों से चिढ़ाने लगता। फिर ट्रंप दूसरी ओर देखने लगते। अब पता चला है कि ट्रंप ने उस डेस्क को बदल दिया है, जिसमें मस्क के बेटे ने अपनी उंगली से नाक लगा दी थी।

ट्रंप को बोला मस्क का बेटा...आप प्रेसिडेंट नहीं हो...भाग जाओ यहां से

एलन मस्क का बेटा जिसका नाम एक्स है... ने ओवल ऑफिस में ट्रंप को देखकर बोलने लगा कि आप प्रेसिडेंट नहीं हो...भाग जाओ यहां से... ट्रंप ने मस्क के बेटे को हाई आईक्यू वाला बच्चा कहा। मगर मस्क का बेटा ट्रंप को कई तरह के ट्रेलर देता रहा। जितनी देर राष्ट्रपति के ओवल ऑफिस में वह बच्चा मौजूद रहा, तब तक के लिए डोनाल्ड ट्रंप के लिए आफत बना रहा। कई बार ट्रंप को बोला कि तुम अपना मुंह बंद रखो। 

जिस डेस्क में मस्क के बेटे ने लगाई थी नाक, उसे ट्रंप ने बदला

ट्रंप ने इस डेस्क को दफ्तर से हटाने की जानकारी अपने सोशल मीडिया एकाउंट ट्रुथ सोशल पर साझा किया है। हालांकि डेस्क बदलने की वजह उन्होंने ट्रंप के बेटे को नहीं बताया है। बल्कि उनका कहना है कि यह नये डेस्क का बदलाव अस्थाई और कुछ समय के लिए है। ट्रंप के 4 साल के बेटे एक्स ने ट्रंप के दफ्तर में उस वक्त खूब सुर्खियां बटोरी थीं, जब वह कभी अजीब आवाजें निकालता, कभी अपनी नाक खुजलाता, तो कभी अपने अजीबोंगरीब हाव-भावों से ट्रंप और अन्य लोगों को चिढ़ाता।

यह घटना ट्रंप के ओवल ऑफिस की है। इसके बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने 145 साल पुरानी और प्रतिष्ठित डेस्क को C&O डेस्क से बदल दिया है। उन्होंने इसे "अस्थायी बदलाव" कहा है। पोस्ट में लिखा है, “चुनाव के बाद एक राष्ट्रपति को 7 डेस्क में से 1 का विकल्प मिलता है। यह डेस्क, "सी एंड ओ", जो बहुत प्रसिद्ध है और इसका उपयोग राष्ट्रपति जॉर्ज एच.डब्ल्यू. द्वारा किया जाता था। यह एक सुंदर, लेकिन अस्थायी प्रतिस्थापन है!”

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement