Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. कुदरत का चमत्कार: हवाई जहाज हादसे के 40 दिन बाद जिंदा मिले 4 बच्चे, जारी थी तलाश

कुदरत का चमत्कार: हवाई जहाज हादसे के 40 दिन बाद जिंदा मिले 4 बच्चे, जारी थी तलाश

40 दिन की कड़ी मशक्कत के बाद बचावकर्ता बच्चों को ढूंढने में कामयाबी मिली। फिलहाल इन बच्चों को चिकित्सकीय देखभाल में रखा गया है।

Written By: Deepak Vyas @deepakvyas9826
Published : Jun 10, 2023 11:20 IST, Updated : Jun 10, 2023 11:20 IST
कुदरत का चमत्कार: हवाई जहाज हादसे के 40 दिन बाद जिंदा मिले 4 बच्चे, जारी थी तलाश
Image Source : FILE कुदरत का चमत्कार: हवाई जहाज हादसे के 40 दिन बाद जिंदा मिले 4 बच्चे, जारी थी तलाश

कुदरत का चमत्कार: हवाई जहाज हादसे के 40 दिन बाद जिंदा मिले 4 बच्चे, जारी थी तलाश

बोगोटा: कहावत है कि 'जाको राखे साइयां मार सके न कोय'। इस बात को चरितार्थ किया एक बड़े विमान हादसे के 40 दिन बार जिंदा मिले बच्चों ने। घटना के अनुसार कोलंबिया में 40 दिन पहले एक विमान हादसे के बाद लापता हुए 4 बच्चे अमेजन के जंगलों में सुरक्षित मिले हैं। राष्ट्रपति गस्तावो पेट्रो ने शनिवार को यह जानकारी दी। 

क्यूबा से बगोटा लौटने के बाद संवाददाताओं से चर्चा में राष्ट्रपति पेट्रो ने कहा कि लापता बच्चों की खोज के लिए बड़े पैमाने पर तलाश अभियान चलाया जा रहा था। उन्होंने बताया कि 40 दिन की कड़ी मशक्कत के बाद बचावकर्ता बच्चों को ढूंढने में कामयाब रहे। फिलहाल इन बच्चों को चिकित्सकीय देखभाल में रखा गया है। 

'किसी चमत्कार से कम नहीं यह घटना: राष्ट्रपति पेट्रो

विद्रोही गुट नेशनल लिबरेशन आर्मी के प्रतिनिधियों के साथ संघर्ष-विराम समझौते पर साइन करने के लिए राष्ट्रपति पेट्रो क्यूबा गए थे। उन्होंने कहा कि इन बच्चों का 'इतनी विषम परिस्थितियों में भी 40 दिनों तक जीवित रहना किसी चमत्कार से कम नहीं है' और इनकी कहानी 'इतिहास के पन्नों में दर्ज होगी।'

इंजन में खराबी से हुआ था दुर्घटनाग्रस्त हुआ था विमान

ये चारों बच्चे सेसना के उस सिंगल इंजन वाले विमान में सवार 6 यात्रियों में शामिल थे, जो एक मई को इंजन में खराबी के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस हादसे के बाद विमान का रडार से संपर्क टूट गया था और सरकार ने यात्रियों को बचाने के लिए बड़े पैमाने पर तलाश अभियान शुरू किया था। तलाशी अभियान के दौरान बचावकर्ताओं को विमान में सवार पायलट और दो अन्य वयस्कों के शव जंगल में मिले थे। 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement