Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. अमेरिका: एलन मॉल के बाद अब मियामी बीच के नाइटक्लब में फायरिंग, एक और की गई जान

अमेरिका: एलन मॉल के बाद अब मियामी बीच के नाइटक्लब में फायरिंग, एक और की गई जान

अमेरिका के मियामी बीच नाइटक्लब में रविवार तड़के हुई गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो महिलाएं घायल हो गईं।

Edited By: Swayam Prakash @swayamniranjan_
Published : May 08, 2023 13:00 IST, Updated : May 08, 2023 13:00 IST
Miami Beach nightclub shooting
Image Source : CBS4 अमेरिका के मियामी बीच नाइटक्लब में फायरिंग

अमेरिका के मियामी बीच नाइटक्लब में रविवार तड़के हुई गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो महिलाएं घायल हो गईं। पुलिस ने यह जानकारी दी। मियामी बीच पुलिस ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि अधिकारियों को शहर के साउथ बीच इलाके में स्थित 'गाला नाइट क्लब' में सुबह 4 बजे से पहले गोली चलने की सूचना मिली थी। 

घायल महिलाओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया 

अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने गोलीबारी में घायल हुए एक व्यक्ति और दो महिलाओं को मियामी ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया जहां घायल व्यक्ति की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि फिलहाल महिलाओं के ठीक होने की उम्मीद है। हालांकि, पुलिस ने अभी तक किसी आरोपी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं दी है और ना ही किसी संदिग्ध की पहचान या गोली चलाने के मकसद के बारे में कुछ बताया है। मियामी बीच पर हाल के महीनों में सप्ताहांत में गोलीबारी की घटनाओं में वृद्धि हुई है।

अमेरिका में नहीं शांत हो रही गोलियों की गूंज
गौरतलब है कि अमेरिका में लगभग हर रोज गोलीबारी की खबरें आ रही हैं और बेकसूर लोगों की जानें जा रही हैं। हाल ही में अमेरिका के टेक्सास प्रांत में डलास शहर के एक मॉल में शूटिंग हुई थी, जिसमें 8 लोगों की जान चली गई। इस घटना को हुए अभी दो दिन भी नहीं हुए थे कि आज मियामी के नाइटक्लब में फायरिंग हो गई। 

एलन मॉल में हुए गोलीकांड में गई 8 की जान
बता दें कि टेक्सास प्रांत में डलास शहर के एक मॉल में एक बंदूकधारी ने गोलियां चलाई थीं जिसमें 8 लोग मारे गए और 7 अन्य घायल हो गए। पुलिस की कार्रवाई में हमलावर भी मारा गया था। अधिकारियों ने शनिवार को बताया था कि गोलीबारी की घटना शनिवार को ‘एलेन प्रीमियम आउटलेट्स’ में दोपहर 3 बजकर 30 मिनट पर हुई। यह स्थान डलास से 25 मील उत्तर में है और उसमें 120 से अधिक दुकानें हैं। पुलिस ने कहा कि बंदूकधारी को मार गिराया गया है।

ये  भी पढ़ें-

सऊदी अरब में अजित डोभाल से मिले अमेरिका के NSA सुलिवन, क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान भी रहे मौजूद

एलन शूटिंग: मॉल में जिस बंदूकधारी ने बरसाईं गोलियां, उसके सीने पर RWDS का टैटू, जानें इसका मतलब
 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement