Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. 'आइस टी' पीने के लिए दुकान पर रुका था शख्स, लॉटरी खेली और जीत लिया 4 करोड़ रुपये का इनाम

'आइस टी' पीने के लिए दुकान पर रुका था शख्स, लॉटरी खेली और जीत लिया 4 करोड़ रुपये का इनाम

अमेरिका के वॉशिंगटन राज्य में एक शख्स अपने बच्चे को स्कूल छोड़कर आने के बाद आइस टी पीने के लिए एक स्टोर में गया, और वहां 5 लाख डॉलर लॉटरी में जीत लिए।

Edited By: Vineet Kumar Singh @VickyOnX
Published : Nov 08, 2023 8:27 IST, Updated : Nov 08, 2023 8:27 IST
Lottery News, Lottery Prize, Washington Lottery Prize, Ice Tea Lottery Prize
Image Source : REPRESENTATIONAL IMAGE अमेरिका में एक शख्स ने करीब 4 करोड़ रुपये लॉटरी में जीते हैं।

न्यूयॉर्क: दुनिया में किस्मत खुलने के तमाम ऐसे किस्से सामने आते हैं जिनके बारे में जानकर एकबारगी यकीन ही नहीं होता। ऐसा ही एक मामला अमेरिका से सामने आया है, जहां एक शख्स 'आइस टी' पीने के लिए एक दुकान पर रुका था, लेकिन जब वहां से निकला तो 4 करोड़ रुपये उसकी जेब में थे। दरअसल, आइस टी पीने के साथ-साथ बंदे ने वहां पर लॉटरी भी खेली थी, और उसमें उसे 5 लाख डॉलर का जैकपॉट मिल गया। इससे भी खास बात यह है कि इस शख्स ने पहले भी इसी दुकान पर 10 हजार डॉलर और एक हजार डॉलर की लॉटरी जीती थी।

बेटे को स्कूल छोड़कर आ रहा था डी.बी.

अमेरिका के वॉशिंगटन में स्थित एवरेट के रहने वाले 'डी.बी.' नाम के शख्स ने बताया कि वह अपने बच्चे को स्कूल छोड़कर आइस टी पीने के लिए एवरग्रीन फूड स्टोर पर रुका था। उसने बताया कि स्टोर पर आइस टी पीने के दौरान उसने 3 स्क्रैच ऑफ लॉटरी टिकट खरीदने का फैसला किया। डी.बी. ने बताया कि जब उसने लॉटरी टिकट्स को स्क्रैच किया, तो 2 टिकट में तो कुछ नहीं निकला, लेकिन तीसरे टिकट में उसे 5 लाख डॉलर का इनाम निकला। उसने कहा कि इतनी बड़ी रकम जीतने के बाद सबसे पहले उसने अपनी मां को फोन किया।

मां से कहा, आपके सारे कर्जे उतार दूंगा

डी.बी. ने बताया कि अपनी मां को फोन पर उसने कहा कि वह उनके सारे कर्जे उतार देगा और अब वह रिटायर हो सकती हैं। डी.बी. ने बताया कि इसके पहले उसने इसी स्टोर से करीब 3 साल पहले एक स्क्रैच ऑफ टिकट के जरिए 10 हजार डॉलर का इनाम जीता था। उसने कहा कि 6 साल पहले भी वह इसी स्टोर पर एक हजार रुपये की लॉटरी जीत चुका है। ऐसे में देखा जाए तो एवरग्रीन फूड स्टोर 'डी.बी.' नाम के इस शख्स के लिए लगातार लकी साबित हुआ है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement