Wednesday, December 04, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. अमेरिका में घटी बड़ी वारदात, न्यूयॉर्क के होटल के बाहर यूनाइटेड हेल्थकेयर’ के CEO की गोली मारकर हत्या

अमेरिका में घटी बड़ी वारदात, न्यूयॉर्क के होटल के बाहर यूनाइटेड हेल्थकेयर’ के CEO की गोली मारकर हत्या

अमेरिका के मैनहट्टन शहर में एक होटल के बाहर यूनाइटेड हेल्थकेयर के सीईओ की गोली मारकर हत्या कर दिए जाने से सनसनी फैल गई। पुलिस हमलावर की तलाश में जुटी है।

Edited By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Published : Dec 04, 2024 23:00 IST, Updated : Dec 04, 2024 23:00 IST
न्यूयॉर्क के इसी होटल के बाहर हुई मैनेजर की गोली मारकर हत्या। - India TV Hindi
Image Source : AP न्यूयॉर्क के इसी होटल के बाहर हुई मैनेजर की गोली मारकर हत्या।

न्यूयॉर्कः अमेरिका का न्यूयॉर्क राज्य एक बार फिर एक बड़े हत्याकांड से दहल गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यूनाइटेड हेल्थकेयर’ के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) ब्रायन थॉम्पसन की बुधवार सुबह मैनहट्टन शहर स्थित एक होटल के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई। मामले की जांच से जुड़े एक अधिकारी ने नाम का उल्लेख नहीं करने की शर्त पर यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि 50 वर्षीय व्यक्ति को हिल्टन के बाहर सुबह करीब 6:45 बजे गोली मारी गई, उसके बाद हमलावर फरार हो गया। पुलिस ने कहा कि घायल को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। जब यह जानकारी सामने आई की मारा गया व्यक्ति कोई आम आदमी नहीं, बल्कि यूनाइटेड हेल्थकेयर’ के मुख्य कार्यपालक अधिकारी है तो हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र की दिग्गज कंपनी ‘यूनाइटेड हेल्थ ग्रुप इंक’ की बीमा शाखा ‘यूनाइटेड हेल्थकेयर’ की बुधवार सुबह न्यूयॉर्क शहर में निवेशकों के साथ वार्षिक बैठक होनी थी। इसी लिए वह यहां आए हुए थे।

20 वर्षों से इसी कंपनी में दे रहे थे सेवा

जानकारी के मुताबिक यूनाइटेड हेल्थकेयर’ के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) बनने से पहले ब्रायन थॉम्पसन यहां बतौर कर्मचारी भी काम कर चुके हैं। थॉम्पसन तीन वर्षों से अधिक समय से सीईओ के पद पर कार्यरत थे। कंपनी ने उनकी कार्य कुशलता को देखते हुए यह जिम्मेदारी दी थी। उन्होंने अपनी मेहनत के दम पर कंपनी को काफी आगे पहुंचाया। वह 2004 से ही कंपनी के साथ जुड़े हुए थे। (एपी) 

 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement