Wednesday, March 19, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. शख्स को नाइट्रोजन सुंघाकर दी गई सजा-ए-मौत, दिल दहलाने वाली वारदात को दिया था अंजाम

शख्स को नाइट्रोजन सुंघाकर दी गई सजा-ए-मौत, दिल दहलाने वाली वारदात को दिया था अंजाम

अमेरिका के लुइसियाना में एक शख्स को नाइट्रोजन गैस से मौत की सजा दी गई, यह राज्य में पहली बार हुआ। जेसी हॉफमैन जूनियर को 1996 में महिला हत्या के लिए दोषी पाया गया था।

Edited By: Vineet Kumar Singh @VickyOnX
Published : Mar 19, 2025 8:50 IST, Updated : Mar 19, 2025 8:50 IST
Louisiana Execution, Nitrogen Gas Execution, United States Execution
Image Source : AP जेसी हॉफमैन जूनियर को नाइट्रोजन गैस सुंघाकर मौत की सजा दी गई।

अंगोला: अमेरिका के लुइसियाना में 1996 में एक महिला की हत्या करने के लिए दोषी पाए गए एक शख्स को मंगलवार की शाम नाइट्रोजन गैस का इस्तेमाल करके मौत की सजा दी गई। अमेरिका में नाइट्रोजन गैस से मौत की सजा देने का यह पांचवां मामला था और इससे पहले के सभी 4 मामले अलाबामा से जुड़े थे। अधिकारियों ने बताया कि 46 साल के जेसी हॉफमैन जूनियर को लुइसियाना स्टेट पेनिटेंटियरी में शाम 6:50 बजे मृत घोषित कर दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि नाइट्रोजन गैस की सप्लाई 19 मिनट तक जारी रही, और हॉफमैन ने नाइट्रोजन सूंघकर दम तोड़ दिया।

18 साल की उम्र में ही कर दिया था मर्डर

बता दें कि अमेरिका में इस हफ्ते 3 और लोगों को मौत की सजा देनी है, और इन तीनों को इंजेक्शन लगाकर मारा जाएगा। बुधवार को एरिजोना में एक शख्स को मौत की सजा दी जाएगी, जबकि गुरुवार को फ्लोरिडा और ओक्लाहोमा में भी 2 लोगों को मौत की सजा दी जानी है। हॉफमैन को मैरी 'मौली' इलियट की हत्या का दोषी ठहराया गया था। 28 साल की मैरी की हत्या हॉफमैन ने न्यू ऑरलियन्स में की थी। अपराध के समय हॉफमैन 18 वर्ष का था और तब से उसने अपना अधिकांश वयस्क जीवन दक्षिण-पूर्वी लुइसियाना की उसी जेल में बिताया था, जहां उसे मंगलवार शाम को नाइट्रोजन सुंघाकर मौत की सजा दी गई।

सुप्रीम कोर्ट से भी नहीं मिली थी राहत

बता दें कि अदालती लड़ाई के बाद इस महीने की शुरुआत में हॉफमैन के वकीलों ने फांसी रोकने की आखिरी उम्मीद में सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था लेकिन उन्हें कोई राहत नहीं मिली। उन्होंने तर्क दिया था कि यह मौत की सजा देने की एक क्रूर विधि है, लेकिन लुइसियाना के अधिकारियों ने कोर्ट को बताया कि इस विधि में व्यक्ति को कोई कष्ट नहीं होता। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में 5-4 के बहुमत से लुइसियाना के अधिकारियों के पक्ष में फैसला सुनाया था। मंगलवार की दोपहर कुछ लोगों ने जेल के बाहर विरोध प्रदर्शन भी किया था लेकिन इससे हॉफमैन को मौत की सजा देने की योजना पर कोई फर्क नहीं पड़ा।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement