Friday, January 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. Los Angeles Fire: लॉस एंजिलिस की आग में हजारों इमारतें खाक, हर तरफ धुआं ही धुआं; अरबों डॉलर का हुआ नुकसान

Los Angeles Fire: लॉस एंजिलिस की आग में हजारों इमारतें खाक, हर तरफ धुआं ही धुआं; अरबों डॉलर का हुआ नुकसान

कैलिफोर्निया के लॉस एंजिलिस शहर के जंगलों में लगी आग लगातार विकराल रूप धारण करती जा रही है। आग का दायरा बढ़ता जा रहा है। आग की चपेट में आने से हजारों इमारतें जलकर खाक हो गई हैं। कई लोगों की मौत भी हो गई है।

Edited By: Amit Mishra @AmitMishra64927
Published : Jan 10, 2025 11:04 IST, Updated : Jan 10, 2025 11:05 IST
अमेरिका के लॉस एंजिलिस शहर में लगी आग
Image Source : AP अमेरिका के लॉस एंजिलिस शहर में लगी आग

Los Angeles Fire: अमेरिका के लॉस एंजिलिस में आग ने कोहराम मचा दिया है। आग की चपेट में आने से अब तक कम से कम सात लोगों की मौत हो चुकी है। आग की वजह से कई मकान तबाह हो गए हैं। एक अनुमान के मुताबिक 5000 इमारतें नष्ट हो चुकी हैं। दमकल कर्मी आग बुझाने के लिए कड़ी मशक्कत कर रहे हैं लेकिन इस पर काबू नहीं पाया जा सका है। 

लगातार फैलती जा रही है आग 

लॉस एंजिलिस के जंगलों में लगी आग लगातार बढ़ रही है। पैसिफिक पैलिसेड्स के जंगलों से शुरू हुई आग ने अब छह और जंगलों को अपनी जद में ले लिया है। आग जंगलों तक ही सीमित नहीं है बल्कि बड़े पैमाने पर इससे रिहायशी इलाके भी तबाह हो गए हैं। अनुमान है कि आग की वजह से करीब 50 अरब डॉलर का नुकसान हुआ है। आग 2900 एकड़ के दायरे में फैली हुई है और लगातार बढ़ती जा रही है। 

अमेरिका के लॉस एंजिलिस शहर में आग बुझाने की कोशिश

Image Source : AP
अमेरिका के लॉस एंजिलिस शहर में आग बुझाने की कोशिश

तेज हवाओं ने बढ़ाई मुसीबत

लॉस एंजेलिस फायर डिपार्टमेंट के मुताबिक, सबसे बड़ी आग पैलिसेड्स जंगल में लगी है। आग से जंगल का बड़ा इलाका जलकर खाक हो गया है। हालात यह हैं कि फायर ब्रिगेड की टीमें लगातार पानी की कमी से जूझ रही हैं। आग बुझाने के लिए 60 और कंपनियों को मुस्तैद किया गया है। हेलिकॉप्टरों और विमानों से आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। तेज हवाओं की वजह से आग पर काबू पाना मुश्किल हो रहा है। 

हर तरफ धुआं ही धुआं

लॉस एंजिलिस शहर और उसके आसपास लगी भीषण आग में बिली क्रिस्टल, मैंडी मूर और पेरिस हिल्टन समेत विभिन्न हस्तियों के मकान जलकर राख हो गए हैं। आग की वजह से अब तक लगभग दो लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों में आग से सुलगते घर, चीखते-चिल्लाते लोग यहां तक की पेड़ों से चिंगारियां निकलती हुई नजर आ रही है। हर तरफ धुआं ही धुआं देखने को मिल रहा है।

अमेरिका के लॉस एंजिलिस शहर में आग से हुआ नुकसान

Image Source : AP
अमेरिका के लॉस एंजिलिस शहर में आग से हुआ नुकसान

रद्द किए गए बड़े समारोह

आग लगने की घटना से लगभग 72 घंटे पहले हॉलीवुड के सबसे बड़े सितारे गोल्डन ग्लोब्स के रेड कार्पेट पर चलने के लिए एकत्र हुए थे। हालांकि, आग लगने के बाद गोल्डन ग्लोब्स पुरस्कार समारोह का उत्साह भी ठंडा पड़ गया। इसके अलावा "बैटर मैन" और "द लास्ट शोगर्ल" के प्रीमियर रद्द कर दिए गए हैं। स्क्रीन एक्टर्स गिल्ड अवार्ड्स के नामांकन की घोषणा लाइव कार्यक्रम के बजाय प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से की गई और एएफआई अवार्ड्स जैसे कार्यक्रमों को भी रद्द किया जा चुका है। ऑस्कर नामांकन भी स्थगित कर दिया गया है। 

यह भी पढ़ें:

भारत के साथ रिश्ते मजबूत करना चाहता है अफगानिस्तान, तालिबान सरकार ने कही बड़ी बात

Russia Ukraine War: जानिए किसने कहा 'ट्रंप सरकार में भी जारी रहनी चाहिए यूक्रेन को सैन्य मदद'

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement