लॉस एंजिलिस: अमेरिका के लॉस एंजिलिस शहर और उसके आसपास जंगलों में लगी भीषण आग के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 10 हो गई है। आग की चपेट में आने से कम से कम 10 हजार मकान, इमारतें और अन्य संरचनाएं जलकर राख हो चुकी हैं। अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि कैनेथ नाम की नई जगह पर आग लगने और तेजी से फैलने के बाद लोगों से सुरक्षित स्थानों पर जाने का अनुरोध किया गया है।
लॉस एंजिलिस की मेयर ने क्या कहा?
कैनेथ में बृहस्पतिवार को आग लगनी शुरू हुई थी और अब यह तेजी से फैलते हुए पड़ोसी वेंचुरा कांउटी तक पहुंच गई। कैनेथ आग से बचने के लिए आश्रय स्थल के रूप में इस्तेमाल किए जा रहे एक स्कूल से सिर्फ 3.2 किलोमीटर दूर स्थित है। लॉस एंजिलिस की मेयर कैरेन बैस ने कहा, "हमें आशंका है कि तेज हवाओं के कारण यह आग और तेजी से फैलेगी।" उन्होंने पूर्वानुमान को दोहराते हुए कहा कि बृहस्पतिवार शाम से शुक्रवार सुबह तक तेज हवाएं चलेंगी।
यह भी जानें
आग की चपेट में आने से कम से कम 10,000 घर, इमारतें और अन्य संरचनाएं जलकर नष्ट हो गई हैं। अधिकारियों ने आग की नई घटना होने और उसके तेजी से फैलने के बाद लोगों से आग्रह किया है कि वो आदेशों का पालन करे। आग की इस नई घटना को ‘केनेथ फायर’ कहा जा रहा है। इससे पहले लॉस एंजिलिस के आसपास पांच जगहों पर जंगल की आग फैली, जिन्हें ‘पैलिसेड्स फायर’, ‘इटॉन फायर’, ‘लिडिया फायर’, ‘हर्स्ट फायर’ और ‘सनसेट फायर’ कहा जा रहा है।
खाक हो गए मशहूर हस्तियों के घर
लॉस एंजिलिस शहर और उसके आसपास लगी भीषण आग में बिली क्रिस्टल, मैंडी मूर और पेरिस हिल्टन समेत विभिन्न हस्तियों के मकान जलकर राख हो गए हैं। आग बुझाने के लिए 60 और कंपनियों को मुस्तैद किया गया है। हेलिकॉप्टरों और विमानों से आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। तेज हवाओं की वजह से आग पर काबू पाना मुश्किल हो रहा है। (एपी)
यह भी पढ़ें:
पाकिस्तान जाएंगी नोबेल पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई, जानें वजह