Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. Los Angeles Fire: लंका की तरह जल रहा लॉस एंजिल्स, मौतों का आंकड़ा पहुंचा 16; आग की लपटों पर अब "एयरस्ट्राइक"

Los Angeles Fire: लंका की तरह जल रहा लॉस एंजिल्स, मौतों का आंकड़ा पहुंचा 16; आग की लपटों पर अब "एयरस्ट्राइक"

लॉस एंजिल्स की आग दक्षिण कैलिफोर्निया को चपेट लेने के बाद अब पूर्व की ओर बढ़ रही है। आग की भीषण लपटों को रोकना मुश्किल हो रहा है। अब अमेरिका ने फायर फाइटर प्लेन और विमानों के जरिये अग्निशमन सामग्री और पानी की बौछारें कराना शुरू किया है। मौतों का आंकड़ा 16 पहुंच गया है।

Edited By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Published : Jan 12, 2025 10:56 IST, Updated : Jan 12, 2025 10:56 IST
लॉस एंजिल्स की आग को बुझाने में जुटे हेलीकॉप्टर और फाइटर प्लेन
Image Source : AP लॉस एंजिल्स की आग को बुझाने में जुटे हेलीकॉप्टर और फाइटर प्लेन

Los Angeles Fire: लॉस एंजिल्स की आग ने पूरे अमेरिका को दहला दिया है। करीब 5 दिनों से लगी यह आग बढ़ती ही जा रही है। इसने अब दक्षिण कैलिफोर्निया को भी अपनी चपेट में ले लिया है। अब यह आग  पैलिसेड्स जंगलों से पूर्व की ओर तेजी से बढ़ रही है। पूरा शहर लंका की तरह बेबस होकर जल रहा है। अमेरिका की ओर से आग बुझाने के हर उपाय अब तक नाकाफी साबित हुए हैं। इस भीषण अग्निकांड में मौतों का आंकड़ा अब बढ़कर 16 पहुंच गया है।

लिहाजा अब अमेरिका ने आग को आगे बढ़ने से रोकने के लिए विमानों के जरिये आग की लपटों पर एयरस्ट्राइक शुरू कर दी है। इसका मकसद पानी और अग्निविरोधी तत्वों के छिड़काव से लॉस एंजिल्स में  पैलिसेड्स जंगल की आग को पूर्व की ओर फैलने से रोकना है। शनिवार को विमानों के जरिये पैलिसेड्स जंगल में खड़ी पहाड़ियों पर पानी और अग्निरोधी सामग्री की बारिश कराई गई। 

110 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चल रही हवाएं

इस आग को भड़काने का सबसे बड़ा रोल करीब 110 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से लॉस एंजिल्स में चल रही हवाओं का भी है। तेज हवा के झोंकों की चेतावनी ने स्थिति और खराब होने की आशंका बढ़ा दी है। इसके बीच जमीन पर आग बुझाने का काम तेज हो गया है। 

अधिकारियों ने बताया कि पिछले 24 घंटों में, पैलिसेड्स की आग ने करीब 1,000 एकड़  एरिया को और अपनी चपेट में ले लिया। इससे हजारों घर जल गए। 

अब तक 12 हजार से अधिक इमारतें हुईं खाक

लॉस एंजिल्स काउंटी मेडिकल परीक्षक के कार्यालय का हवाले विदेशी मीडिया ने बताया कि मंगलवार से लॉस एंजिल्स काउंटी के पड़ोस में एक साथ छह आग लगने से शनिवार देर रात तक कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई है। वहीं अग्निशमन अधिकारियों ने कहा कि आग से 12,000 इमारतें क्षतिग्रस्त या नष्ट हो गईं। कम से कम 13 लोगों के लापता होने का अनुमान है। जब अग्निशामक घर-घर जाकर तलाशी लेने में सक्षम होंगे तो मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है। कैल फायर के अधिकारी टॉड हॉपकिंस ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि  पैलिसेड्स जंगलों में लगी आग के 11% हिस्से पर अब काबू पा लिया गया है, लेकिन यह 22,000 एकड़ से अधिक क्षेत्र को जला चुका है। 

घाटी की ओर फैल सकती है आग

हॉपकिंस ने लोगों को चेतावनी देते हुए कहा कि जिस खतरनाक रफ्तार से यह आग आगे बढ़ रही है, उसे देखकर लग रहा है कि पैलिसेड्स आग मैंडेविल कैन्यन पड़ोस में फैलने के बाद अब ब्रेंटवुड और फर्नांडो घाटी तक पहुंच सकती है, जिसके पास मशहूर हस्तियां रहती हैं और यहां उनके खेलने का मैदान भी है। (इनपुट-एजेंसीज)

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement