Tuesday, January 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. अमेरिका में 20 वर्षों में निकली सबसे बड़ी सौर ज्वाला, वैज्ञानिकों ने दिया धरती के लिए बड़ा संकेत

अमेरिका में 20 वर्षों में निकली सबसे बड़ी सौर ज्वाला, वैज्ञानिकों ने दिया धरती के लिए बड़ा संकेत

अमेरिका में दो दशकों की सबसे बड़ी सौर ज्वाला ने वैज्ञानिकों को भी हैरान कर दिया है। अमेरिकी वैज्ञानिक बता रहे हैं कि गत 20 वर्षों में उन्होंने इतनी तेज सौर ज्वाला कभी नहीं देखी। ऐसे में इसका संकेत धरती के लिए बड़ा हो सकता है।

Edited By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Published : May 15, 2024 13:18 IST, Updated : May 15, 2024 13:18 IST
अमेरिका में सौर ज्वाला (प्रतीकात्मक)
Image Source : AP अमेरिका में सौर ज्वाला (प्रतीकात्मक)

केप कैनावेरल (फ्लोरिडा): सूर्य की एक तेज ज्वाला ने अमेरिका में हलचल मचा दी है। पिछले 20 वर्षों में ऐसी सौर ज्वाला पहले कभी नहीं देखी गई। इस बात से अमेरिका के वैज्ञानिक भी बेहद हैरान हैं। वैज्ञानिकों के अनुसार अमेरिका में सूरज से मंगलवार को निकली ज्वाला इतनी ज्यादा असरदार थी कि उसे अबतक लगभग दो दशकों में पैदा हुई ज्वाला में सबसे बड़ी माना जा रहा है। अभी कुछ दिन पहले ही पृथ्वी पर भयंकर सौर तूफान का प्रभाव पड़ा था।  इसकी वजह से अज्ञात स्थानों पर चमकदार उत्तरी रोशनी पैदा हो गयी थी।

अमेरिकी वैज्ञानिकों ने इस सोलर ज्वाला के निकलने की एक खास वजह बताई है, जो पूरी दुनिया के लिए है। ‘नेशनल ओशेनिक एंड एटमॉस्फेरिक एडमिनिस्ट्रेशन’ (एनओएए) ने एक अद्यतन जानकारी में कहा ‘‘अब तक नहीं हुआ!" एनओएए के अनुसार, यह 11 साल के इस सौर चक्र की सबसे बड़ी चमक है, जो अपने चरम पर पहुंच रही है। इससे पहले ऐसी सौर चमक 20 वर्षों में कभी नहीं देखी गई।

दुनिया के लिए बड़ा संकेत

वैज्ञानिकों ने कहा कि इस सौर ज्वाला से दुनिया के लिए एक बड़ा संकेत है। इसमें अच्छी खबर यह है कि पृथ्वी इस बार आग के प्रभाव क्षेत्र से बाहर होनी चाहिए, क्योंकि सूर्य के एक हिस्से पर भड़की ज्वाला पृथ्वी से दूर जा रही है। नासा की सोलर डायनेमिक्स वेधशाला ने ज्वाला की ‘एक्स-रे’ चमक को कैमरे में दर्ज किया। यह साल 2005 के बाद की सबसे गहरी चमक थी। कोलोराडो के बोल्डर में एनओएए के ‘स्पेस वेदर प्रेडिक्शन सेंटर’ में ब्रायन ब्रैशर ने कहा कि जब वैज्ञानिक अन्य स्रोतों से आंकड़े इकट्ठा करेंगे तो यह और भी चमकदार हो सकती है। (एपी) 

यह भी पढ़ें

गाजा युद्ध में बाइडेन ने फिर लिया यूटर्न, इजरायल को 1 अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक कीमत के हथियार भेजने पर राजी

मैक्सिको और फ्लोरिडा की अलग-अलग घटनाओं में 19 लोगों की मौत, कहीं हुई फायरिंग तो कहीं हुआ भयानक हादसा

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement