Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. Kamala Harris Interview: ट्रंप के पास कहने को कुछ नहीं, जानिए बाइडेन को लेकर कमला ने क्या कहा

Kamala Harris Interview: ट्रंप के पास कहने को कुछ नहीं, जानिए बाइडेन को लेकर कमला ने क्या कहा

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव नवंबर में होने हैं। चुनाव से पहले कमला हैरिस ने एक इंटरव्यू में खुलकर अपनी बात कही है। कमला ने पिछले कुछ वर्षों में उनकी नीतियों में आए बदलाव से जुड़े सवालों के जवाब भी दिए।

Edited By: Amit Mishra @AmitMishra64927
Published : Aug 30, 2024 12:56 IST, Updated : Aug 30, 2024 12:56 IST
Kamala Harris
Image Source : FILE AP Kamala Harris

सवाना: अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने नंवबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपने प्रचार अभियान के तहत एक टेलीविजन चैनल को दिए पहले बड़े साक्षात्कार में कुछ मामलों में अपने अधिक उदारवादी रुख से पीछे हटने का बचाव किया। इस दौरान हैरिस ने इस बात पर भी जोर दिया कि उनके ‘‘मूल्य नहीं बदले हैं।’’ हैरिस ने मिनेसोटा के गवर्नर एवं उपराष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार टिम वाल्ज के साथ साक्षात्कार दिया। इस दौरान उनसे अवैध रूप से सीमा पार किए जाने को अपराधमुक्त करने के निर्णय को पलटने समेत पिछले कुछ वर्षों में उनकी नीतियों में आए बदलाव से जुड़े सवाल किए गए।

'नहीं बदले हैं मूल्य'

कमला हैरिस ने सीएनएन की दाना बैश के साथ साक्षात्कार के दौरान कहा, ‘‘मुझे लगता है कि मेरे नीतिगत दृष्टिकोण और निर्णयों का सबसे महत्वपूर्ण पहलू यह है कि मेरे मूल्य नहीं बदले हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘सबसे पहले और सबसे महत्वपूर्ण बात और मेरी सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक यह है कि हम मध्यम वर्ग को मजबूत बनाने के लिए और इसकी मदद करने के लिए हर संभव कोशिश करें। जब मैं अमेरिकी लोगों की आकांक्षाओं, लक्ष्यों, महत्वाकांक्षाओं को देखती हूं, तो मुझे लगता है कि लोग आगे बढ़ने के एक नए रास्ते के लिए तैयार हैं।’’ हैरिस ने इंटरव्यू में उनके खिलाफ की गई ट्रंप की नस्लभेदी टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ट्रंप वही पुराना राग अलापते रहते हैं। उनके पास कहने को कुछ नया नहीं है।

बाइडेन को लेकर कमला ने क्या कहा?

कमला हैरिस ने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ काम करना ‘‘मेरे करियर के सबसे बड़े सम्मानजनक पलों में से एक’’ है। इंटरव्यू के दौरान कमला हैरिस ने उस घटनाक्रम का भी जिक्र किया, जब उन्हें पता चला कि वह डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार होंगी। उन्होंने बताया कि वह संडे का दिन था। ''मैं अपने परिवार के साथ टाइम स्पैंड कर रही थी, हमने पैनकेक खाए, हम सभी बैठकर आराम कर रहे थे, तभी फोन की घंटी बजी। बाइडेन का फोन था, उन्होंने मुझसे कहा कि उन्होंने चुनावी मैदान से पीछे हटने का फैसला किया है। मैंने हैरानी से उनसे पूछा कि क्या यह सच है? उन्होंने कहा कि हां और इस तरह मुझे इस बारे में पता चला।'' (एपी)

यह भी पढ़ें:

मशहूर पॉप ग्रुप ने डोनाल्ड ट्रंप से चुनाव में अपने गानों का इस्तेमाल बंद करने को कहा, मिला ये जवाब

'महिलाओं के लिए मुफ्त IVF ट्रीटमेंट', अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव से पहले ट्रंप का बड़ा ऐलान

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement