Friday, November 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. कनाडाई PM ट्रूडो ने अपनी पार्टी को सत्ता में 2025 तक बनाए रखने के लिए विपक्षी दल के साथ किया समझौता

कनाडाई PM ट्रूडो ने अपनी पार्टी को सत्ता में 2025 तक बनाए रखने के लिए विपक्षी दल के साथ किया समझौता

जस्टिन ट्रूडो की लिबरल पार्टी ने सितंबर में दोबारा हुए चुनाव में जीत दर्ज की थी, लेकिन संसद में बहुमत साबित करने में विफल रही थी।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: March 22, 2022 23:14 IST
Justin Trudeau - India TV Hindi
Image Source : PTI Prime Minister Justin Trudeau

टोरंटो: कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने मंगलवार को कहा कि उनकी ‘लिबरल पार्टी’ ने विपक्ष दल ‘न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी’ के साथ समझौता किया है,जिससे उनकी पार्टी वर्ष 2025 तक सत्ता में बनी रहेगी। ट्रूडो ने कहा, ‘‘इसका मतलब यह है कि इस अनिश्चितता भरे वक्त में सरकार स्थिरता के साथ काम कर सकती है, बजट पेश और इसे लागू कर सकती है और कनाडा की जनता के लिए काम कर सकती है।’’

ट्रूडो की लिबरल पार्टी ने सितंबर में दोबारा हुए चुनाव में जीत दर्ज की थी, लेकिन संसद में बहुमत साबित करने में विफल रही थी।

वामपंथी ‘एनडीपी’ पार्टी दवाओं और दंत देखभाल योजनाओं के सौदों के बदले ट्रूडो की पार्टी का समर्थन करेगी लेकिन ट्रूडो के मंत्रिमंडल में उसका कोई सांसद नहीं होगा।

(इनपुट- एजेंसी)

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement