Sunday, January 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. US Presidential Election: जो बाइडन फिर से चुनाव लड़ेंगे या नहीं? अमेरिकी राष्ट्रपति ने दिया बड़ा इशारा

US Presidential Election: जो बाइडन फिर से चुनाव लड़ेंगे या नहीं? अमेरिकी राष्ट्रपति ने दिया बड़ा इशारा

US Presidential Election: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि उन्हें ऐसा लगता है कि सभी चाहते हैं कि वह फिर चुनाव लड़ें। जो बाइडन का कहना है कि वह 2024 में फिर से राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ना चाहते हैं लेकिन...

Edited By: Swayam Prakash @swayamniranjan_
Published : Nov 10, 2022 10:33 IST, Updated : Nov 10, 2022 10:33 IST
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन
Image Source : AP अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन

US Presidential Election: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने फिर से राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ने को लेकर बड़ा संकेत दिया है। जो बाइडन का कहना है कि वह 2024 में फिर से राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ना चाहते हैं लेकिन इस संबंध में ‘‘अंतिम फैसला परिवार का होगा।’’ बाइडन ने संकेत दिया कि फिर से चुनाव लड़ने को लेकर फैसला क्रिसमस-नए साल के आसपास किया जा सकता है। व्हाइट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस में बाइडन ने कहा, ‘‘हमारी मंशा फिर से चुनाव लड़ने की है। इस चुनाव का परिणाम चाहे कुछ भी रहता, हमारी मंशा पहले से ही फिर चुनाव लड़ने की थी।’’ 

बाइडन बोला- अंतिम फैसला परिवार का होगा

जो बाइडन ने कहा, ‘‘डेमोक्रेटिक पार्टी का प्रदर्शन सभी की आशाओं से बढ़कर बहुत अच्छा रहा है और यहां तक कि जॉन एफ. कैनेडी (अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति) के शासनकाल के बाद से नतीजे सबसे अच्छे रहे। इससे सभी ने राहत की सांस ली है कि रिपब्लिकन फिर से सत्ता में नहीं लौट रहे हैं।’’ बाइडन ने एक सवाल के जवाब में कहा,‘‘ फिर से चुनाव लड़ने को लेकर मैं घोषणा करता हूं। मेरा विचार फिर से चुनाव लड़ने का है, लेकिन मैं किस्मत पर भरोसा करता हूं और अंतिम फैसला परिवार का होगा।’’ 

बाइडन ने बताया, कब तक लेंगे फैसला
राष्ट्रपति ने कहा कि उन्हें ऐसा लगता है कि सभी चाहते हैं कि वह फिर चुनाव लड़ें। पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा 15 नवंबर को की जाने वाले संभावित महत्वपूर्ण घोषणा के संदर्भ में बाइडन ने कहा, ‘‘हालांकि हम इसपर चर्चा करने वाले हैं। पर कोई जल्दबाजी नहीं है, मुझे किसी भी हालत में आज या कल यह फैसला तो करना ही है, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि मेरे पूर्ववर्ती क्या करते हैं।’’ यह पूछने पर कि फैसला कब तक करेंगे, उन्होंने कहा, ‘‘मेरे ख्याल से अगले साल की शुरुआत तक हम फैसला कर लेंगे।’’ 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement