Highlights
- नासा ने अपनी नयी शक्तिशाली अंतरिक्ष दूरबीन से ली गईं तस्वीरें जारी की है
- एक तस्वीर में एक मरते हुए तारे की झागदार नीली और नारंगी छवि है
- एक अन्य तस्वीर में पांच आकाशगंगाएं डांस की मुद्रा में दिखाई दे रही हैं
James Webb Space Telescope: नासा (NASA) ने मंगलवार को अपनी नयी शक्तिशाली अंतरिक्ष दूरबीन से ली गईं तस्वीरें जारी की। इनमें एक तस्वीर में एक मरते हुए तारे की झागदार नीली और नारंगी छवि शामिल है। इससे पहले सोमवार को इस दूरबीन से ली गई पहली तस्वीर जारी की गई जो आकाशगंगाओं से भरी है और यह ब्रह्मांड (Orbit) का अब तक का सबसे गहरा रूप प्रस्तुत करती है। मंगलवार को जारी की गईं चार अतिरिक्त तस्वीरों में ब्रह्मांड की और अधिक सुंदर तस्वीर दिखाई देती है। इनमें से एक तस्वीर में पांच आकाशगंगाएं डांस की मुद्रा में दिखीं जो 29 करोड़ प्रकाशवर्ष दूर हैं।
दस अरब डॉलर में बनी दूरबीन
नासा प्रशासक बिल नेल्सन ने कहा, ''प्रत्येक छवि एक नयी खोज है और प्रत्येक मानवता को एक ऐसा दृश्य प्रदान करेगी जो हमने पहले कभी नहीं देखा है।'' जेम्स वेब अंतरिक्ष दूरबीन दस अरब डॉलर की लागत से तैयार हुई है। व्हाइट हाउस में सोमवार को एक कार्यक्रम में जारी की गई इसकी पहली तस्वीर 'डीप फील्ड' में अनेक तारे और विशाल आकाशगंगाएं दिखाई देती हैं। जो बाइडन ने इसे आश्चर्यजनक बताते हुए कहा कि यह तस्वीर हजारों आकाशगंगाओं से भरी हुई है। उन्होंने इस टेलिस्कोप को मानवता की महान इंजीनियरिंग उपलब्धियों में एक बताया। नासा के प्रशासक बिल नेल्सन ने पिछले महीने ही इस बात का ऐलान किया था कि हम मानवता को ब्रह्मांड के बारे में एक नया दृष्टिकोण देने जा रहे हैं और यह एक ऐसा दृश्य है जिसे हमने पहले कभी नहीं देखा है।
खुलेंगे ब्रह्मांड की उत्पत्ति से जुड़े कई राज
इससे पहले नासा ने इन तस्वीरों को एक खूबसूरत टीजर फोटो रिलीज किया था। इसमें नासा की डीप स्पेस तस्वीरें अगले हफ्ते रिलीज होने की बात कही गई थी। वैज्ञानिकों की मानें तो यह शक्थिशाली उपरकरण ब्रह्मांड की उत्पत्ति से जुड़े कई राज खोल सकता है। वेब टेलिस्कोप से जुड़े एक वैज्ञानिक नील रोलैंड्स ने बताया कि जब यह तस्वीर ली गई तो मैं इन धुंधली आकाशगंगाओं में विस्तृत संरचना को स्पष्ट रूप से देखकर रोमांचित हो गया। नासा के प्रशासक बिल नेल्सन ने पिछले हफ्ते कहा था कि वेब टेलिस्कोप पहले की किसी भी दूरबीन की तुलना में अंतरिक्ष में सबसे अधिक दूरी तक देखने में सक्षम है।