Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. 'नकाब पहनकर रखता था खूंखार राक्षस'... जेल में सड़ेगा ISIS का 'Beetle', किया ऐसा गुनाह कि इंसान की आत्मा कांप जाए

'नकाब पहनकर रखता था खूंखार राक्षस'... जेल में सड़ेगा ISIS का 'Beetle', किया ऐसा गुनाह कि इंसान की आत्मा कांप जाए

ISIS Beetle: अमेरिका ने मौत की सजा समझौते के तहत नहीं दी, जो अल शेख और उसके दोस्त कोटे का प्रत्यर्पण सुनिश्चत करने के लिए किया गया था। कोटे को पहले ही उम्र कैद की सजा सुनाई जा चुकी है जबकि इम्वाजी ड्रोन हमले में मारा जा चुका है।

Written By: Shilpa
Published : Aug 21, 2022 12:23 IST, Updated : Aug 21, 2022 18:02 IST
Crimes of ISIS Beetle
Image Source : TWITTER Crimes of ISIS Beetle

Highlights

  • बेहद क्रूर है ISIS का बीटल
  • हमेशा पहनकर रखता था नकाब
  • बंधकों को उतारा था मौत के घात

ISIS Beetle: अमेरिकी बंधकों के सिर कलम करने में अहम भूमिका निभाने के आरोपी अल शफी अल शेख को उम्र कैद की सजा सुनाई गई है। अल शेख को ‘बीटल’ उप नाम से जाना जाता है। अभियोजकों ने शुक्रवार को अमेरिका की अलेक्जेंड्रिया की डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान बताया कि वह अमेरिकी अदालत द्वारा दोषी करार दिया गया इस्लामिक स्टेट का अबतक का सबसे कुख्यात और उच्च पदाधिकारी है। अल शेख और उसके ब्रिटिश समकक्ष अलेक्संडा कोटे और मोहम्म्द इम्वाजी नीत इस्लामिक स्टेट का दल बंधक बनाने की योजना पर काम करता था और करीब एक दशक पहले पश्चिमी देशों के करीब 24 नागरिकों को बंधक बनाया था।

बंधक उसकी बोलने की शैली की वजह से ‘बीटल’ नाम से पुकारते थे। वह हमेशा नकाब में रहता था और उसकी उपस्थिति बंधकों के लिए खौफ का मंजर पेश करती थी। अमेरिका के प्रथम सहायक अटॉर्नी राज पारिख ने कहा, ‘यह अभियोग आईआईएस (इस्लामिक स्टेट) बीटल की क्रूरता और दूसरों को पीड़ा देने की प्रवृत्ति को बेनकाब करता है।’ 

पहले से ये सजा मिलना था तय

उन्होंने बताया कि अल शेख को इस साल के शुरू में बंधक बनाने, हत्या एवं अन्य अपराधों के लिए दोषी ठहराने के बाद उसे आजीवन कारावास की सजा मिलना लगभग तय था। उन्होंने बताया कि अमेरिका में इन अपराधों में दोषी ठहराए जाने पर उम्र कैद की सजा अनिवार्य रूप से मिलती है। गौरलतब है कि अमेरिका ने मौत की सजा समझौते के तहत नहीं दी, जो अल शेख और उसके दोस्त कोटे का प्रत्यर्पण सुनिश्चत करने के लिए किया गया था। कोटे को पहले ही उम्र कैद की सजा सुनाई जा चुकी है जबकि इम्वाजी ड्रोन हमले में मारा जा चुका है। 

चार अमेरिकी बंधकों की मौत

यह दोषसिद्धि चार अमेरिकी बंधकों जेम्स फोले, स्टीवन सॉटलॉफ, पीटर कासिग और कायला म्युलर की मौत मामले में हुई है। म्युलर की हत्या करने से पहले उसे यौन गुलाम बनने पर मजबूर किया गया और इस्लामिक स्टेट के अबु बकर अल बगदादी द्वारा कई बार दुष्कर्म किया गया। बाद में उसकी हत्या कर दी गई। अल शफी अल शेख को बंधक इसलिए भी बीटल कहते थे क्योंकि वह हमेशा नकाब पहनकर रखता था और उसके आते ही लोगों में भय उत्पन्न हो जाता था। 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement