कैलिफोर्निया: क्या आईफोन की वजह से किसी की जान बच सकती है? तो इसका जवाब है कि अगर आप आईफोन की तकनीक का बखूबी इस्तेमाल करना जानते हैं तो किसी की जान को खास परिस्थितियों में बचाया जा सकता है। ताजा मामला अमेरिका के कैलिफोर्निया का है, जहां आईफोन 14 के इस्तेमाल से 2 लोगों की जान बच गई है। बता दें कि आईफोन में इमर्जेंसी एसओएस सैटेलाइट कनेक्टिविटी का फीचर दिया गया है। इसी फीचर की मदद से 2 लोगों की जान बच पाई है।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल कुछ समय पहले कैलिफोर्निया के एंजेल्स फॉरेस्ट हाइवे पर एक हादसा हुआ और एक कार पहाड़ की चोटी से 300 फीट गहरी खाई में चली गई। इसमें मौजूद दो लोगों का कार से निकलना संभव नहीं हो पा रहा था और उनके फोन में नेटवर्क भी नहीं आ रहा था।
ऐसे में उनके आईफोन स्मार्टफोन के एसओएस फीचर ने ये बात कैच कर ली कि कार के साथ हादसा हुआ है और आईफोन के इस फीचर ने सैटेलाइट टेक्स्ट भेज दिया, जोकि एपल के रीले सेंटर चला गया। वहां से इस मामले की सूचना पुलिस को चली गई, जिसके बाद बचाव दल हेलिकॉप्टर से मौके पर पहुंचा और दोनों लोगों की जान बचा ली। मॉन्टरोस सर्च टीम ने इस मामले से जुड़ा वीडियो अपने ट्विटर हैंडल पर भी डाला है।