Wednesday, March 19, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. डोमिनिकन में लापता हुई भारतीय छात्रा, माता-पिता ने जो कहा वो जानकर नम हो जाएंगी आपकी आंखें

डोमिनिकन में लापता हुई भारतीय छात्रा, माता-पिता ने जो कहा वो जानकर नम हो जाएंगी आपकी आंखें

डोमिनिकन गणराज्य में छुट्टियां बिताने गई भारतीय मूल की अमेरिकी छात्रा सुदीक्षा कोनांकी का कोई सुराग नहीं मिला है। सुदीक्षा को आखिरी बार 6 मार्च को देखा गया था। इस बीच सुदीक्षा के परिवार ने पुलिस से उनकी बेटी को मृत घोषित करने का अनुरोध किया है।

Edited By: Amit Mishra @AmitMishra64927
Published : Mar 18, 2025 14:14 IST, Updated : Mar 18, 2025 14:14 IST
भारतीय मूल की अमेरिकी छात्रा सुदीक्षा कोनांकी
Image Source : SOCIAL MEDIA भारतीय मूल की अमेरिकी छात्रा सुदीक्षा कोनांकी

न्यूयॉर्क: डोमिनिकन गणराज्य में लापता हुई 20 वर्षीय भारतीय छात्रा सुदीक्षा कोनांकी के परिवार ने पुलिस से उनकी बेटी को मृत घोषित करने का अनुरोध किया है। अमेरिकी मीडिया में यह जानकारी दी गई है। भारतीय मूल की अमेरिकी नागरिक कोनांकी को आखिरी बार छह मार्च को पुंटा काना शहर के रिउ रिपब्लिक रिसॉर्ट में देखा गया था। वह डोमिनिकन गणराज्य में छुट्टियां मनाते समय लापता हो गई थी। अमेरिकी संघीय कानून प्रवर्तन एजेंसियां ​​उसके लापता होने की जांच में कैरेबियाई देश के प्राधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रही हैं। काफी तलाश के बावजूद उसका शव नहीं मिला है।

'जांच पर है भरोसा'

‘न्यूयॉर्क पोस्ट’ की खबर के अनुसार, कोनांकी के परिजनों अधिकारियों को एक औपचारिक पत्र भेजा है जिसमें कहा गया है कि छह मार्च की सुबह पुंटा काना समुद्र तट से गायब होने के बाद कोनांकी की कथित मौत में कोई संदिग्ध साजिश शामिल नहीं है। सूत्रों के अनुसार उसके माता-पिता ने यह भी लिखा कि इस मामले में की जा रहीं जांच पर उन्हें भरोसा है। उसके माता-पिता ने कहा कि युवती को जीवित देखने वाले अंतिम व्यक्ति रीबे ने जांचकर्ताओं के साथ सहयोग किया है। 

डोमिनिक गणराज्य में छुट्टियां मनाने गई भारतीय मूल की अमेरिकी छात्रा सुदीक्षा कोनांकी लापता

Image Source : SOCIAL MEDIA
डोमिनिक गणराज्य में छुट्टियां मनाने गई भारतीय मूल की अमेरिकी छात्रा सुदीक्षा कोनांकी लापता

यह भी जानें

‘एनबीसी न्यूज’ ने मंगलवार को डोमिनिकन रिपब्लिक नेशनल पुलिस के प्रवक्ता डिएगो पेस्क्वेरा के हवाले से कहा कि कोनांकी के परिवार ने एजेंसी को एक पत्र भेजकर उसकी मृत्यु की घोषणा करने का अनुरोध किया है। ‘सीएनएन न्यूज’ की खबर के अनुसार, जांच से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि डोमिनिकन गणराज्य के अधिकारियों ने उस व्यक्ति का पासपोर्ट जब्त कर लिया है, जो कोनांकी के साथ आखिरी बार मौजूद था। सूत्र ने बताया कि डोमिनिकन गणराज्य के अटॉर्नी जनरल येनी बेरेनिस रेनोसो ने सप्ताहांत में जोशुआ स्टीवन रीबे से छह घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की और स्थानीय अभियोजक के साथ पूछताछ जारी रहने की उम्मीद है। रीबे को इस मामले में संदिग्ध नहीं माना गया है और उस पर कोई गलत काम करने का आरोप नहीं लगाया गया है। (भाषा)

यह भी पढ़ें: 

गाजा पर इजरायल ने क्यों किया भीषण हमला, सामने आई वजह; 300 के पार पहुंचा मृतकों का आंकड़ा

डोमिनिकन में लापता हुई भारतीय छात्रा, जानिए उस शख्स ने क्या कहा जिसने उसे आखिरी बार देखा

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement