Thursday, December 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. Indian Family Murder: पकड़ा गया भारतीय मूल के सिख परिवार की हत्या करने वाला, 8 महीने की बच्ची को भी नहीं बख्शा, कौन है ये?

Indian Family Murder: पकड़ा गया भारतीय मूल के सिख परिवार की हत्या करने वाला, 8 महीने की बच्ची को भी नहीं बख्शा, कौन है ये?

Indian Family Murder: अमेरिका के कैलिफोर्निया में भारतीय परिवार की हत्या करने वाला शख्स पहले भी इसी तरह की वारदात को अंजाम दे चुका है। उसे 17 साल पहले जेल हुई थी।

Edited By: Shilpa @Shilpaa30thakur
Published : Oct 10, 2022 6:38 IST, Updated : Oct 10, 2022 14:01 IST
Indian Family Murder in US
Image Source : TWITTER Indian Family Murder in US

Highlights

  • अमेरिका में सिख परिवार की हत्या
  • मारने से पहले किया गया था अपहरण
  • आरोपी पहले भी जा चुका है जेल

Indian Family Murder: अमेरिका के कैलिफोर्निया में आठ महीने की बच्ची समेत भारतीय मूल के एक सिख परिवार के अपहरण और हत्या में शामिल व्यक्ति पहले भी जेल जा चुका है। 17 साल पहले यह व्यक्ति जिस परिवार के लिए काम करता था, उसे इसने बंदूक दिखाकर बंधक बना लिया था और फिर उसके साथ लूटपाट की थी। साथ ही परिवार को धमकी भी दी थी। कैलिफोर्निया के सुधार एवं पुनर्वास विभाग के अनुसार चार सदस्यों वाले सिख परिवार के अपहरण और हत्या के आरोप में बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किए गए जीसस सालगाडो को 2007 में एक मामले में 11 साल जेल की सजा सुनाई गई थी। बाद में उसे रिहा कर दिया गया था।

सालगाडो ने जिस परिवार का अपहरण किया, उसमें आठ महीने की बच्ची आरोही ढेरी, उसकी 27 वर्षीय मां जसलीन कौर, 36 वर्षीय पिता जसदीप सिंह, और 39 वर्षीय चाचा अमनदीप सिंह शामिल थे। विभाग ने कहा कि उस पर प्रतिबंधित पदार्थ रखने का भी आरोप है। लगभग दो दशक पहले सालगाडो, ट्रक कंपनी के मालिक एक परिवार के लिए काम करता था, लेकिन 2004 में उसे काम पर से हटा दिया गया था क्योंकि परिवार को उस पर पैसे चोरी करने का संदेह था। परिवार के सदस्यों ने ‘लॉस एंजेलिस’ टाइम्स को यह जानकारी दी है।

बंदूक दिखाकर की थी लूटपाट

परिवार की सदस्य कैथी और उनकी बेटी कैटरीना ने जब पहली बार सालगाडो की सीसीटीवी तस्वीरें देखीं, तो पहली नजर में वे उसे नहीं पहचान सकीं। सालगाडो अब 48 साल का हो चुका है, उसकी उम्र काफी हो गई है, लिहाजा कैथी और कैटरीना को यकीन नहीं हुआ कि उसी ने 17 साल पहले उन्हें बंदूक दिखाकर लूटपाट की थी। उन्होंने पाया कि दोनों अपराधों के तरीके में बहुत समानता है। इनमें परिवार के घर में बंदूक दिखाकर उन्हें भयभीत करना और फिर जान से मारने की धमकी देकर अपने आदेशों का पालन करने के लिए मजबूर करना शामिल है।

2005 में नकाब पहनकर आया था

घटना के समय 16 साल की रहीं कैटरीना ने याद करते हुए बताया कि 19 दिसंबर 2005 को वह नकाब पहनकर घर में घुसा और पिता की कनपटी पर पिस्तौल तान दी। इसके बाद उसने उनके हाथ टेप से बांध दिए। कैथी और कैटरीना ने बताया कि सालगाडो ने परिवार और कैटरीना से मिलने आई उसकी दोस्त को घेर लिया और फिर उन्हें गैरेज में ले गया, जहां परिवार ने नकदी और आभूषण रखे हुए थे। लूटपाट करने के बाद सालगाडो परिवार को मकान के पिछले हिस्से में बने पूल में ले गया और फिर उनसे पूल में कूदने के लिए कहा। परिवार के पूल में कूदने के बाद वह वहां से भाग गया। परिवार ने पुलिस को शिकायत दी, जिसके कुछ दिन बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail