Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. Russia Ukraine News: यूक्रेन संकट पर भारत चिंतित, विदेशमंत्री जयशंकर ने अमेरिकी विदेशमंत्री ब्लिंकन से की चर्चा

Russia Ukraine News: यूक्रेन संकट पर भारत चिंतित, विदेशमंत्री जयशंकर ने अमेरिकी विदेशमंत्री ब्लिंकन से की चर्चा

रूस के यूक्रेन पर हमले के बीच भारत यूक्रेन में फंसे भारतीयों को निकालने के प्रयास में जुटा हुआ है। इसी बीच भारत के विदेशमंत्री एस. जयशंकर ने यूक्रेन संकट पर अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और अपने रूसी समकक्ष सर्गेई लावरोव से टेलीफोन पर बातचीत की।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: February 25, 2022 7:30 IST
Jaishankar, FM India- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO Jaishankar, FM India

Russia Ukraine News: रूस के यूक्रेन पर हमले के बीच भारत यूक्रेन में फंसे भारतीयों को निकालने के प्रयास में जुटा हुआ है। इसी बीच भारत के विदेशमंत्री एस. जयशंकर ने यूक्रेन संकट पर अमेरिका सहित कई देशों से फोन पर बातचीत की है। विदेश मंत्री ने यूक्रेन संकट पर अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और अपने रूसी समकक्ष सर्गेई लावरोव से टेलीफोन पर बातचीत की। जयशंकर ने गुरुवार रात एक ट्वीट में कहा कि ब्लिंकन के साथ यूक्रेन में चल रहे घटनाक्रम और उसके प्रभावों पर चर्चा हुई। उन्होंने कहा, ‘ब्लिंकन से फोन कॉल की सराहना करता हूं। यूक्रेन में चल रहे घटनाक्रम और इसके प्रभावों पर चर्चा की।"

 

बातचीत और कूटनीति से आगे बढ़ना सबसे अच्छा तरीका: जयशंकर

लावरोव के साथ बातचीत के बारे में जयशंकर ने कहा कि उन्होंने अपने रूसी समकक्ष को बताया कि बातचीत और कूटनीति आगे बढ़ने का सबसे अच्छा तरीका है। विदेश मंत्री ने ट्वीट किया, "यूक्रेन के घटनाक्रम पर अभी रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव से बात की। इस बात पर जोर दिया कि बातचीत और कूटनीति आगे बढ़ने का सबसे अच्छा तरीका है।" दिन के दौरान, जयशंकर ने यूक्रेन में उभरती स्थिति पर यूरोपीय संघ के विदेश मामलों के उच्च प्रतिनिधि जोसेप बोरेल और ब्रिटेन की विदेश मंत्री लिज़ ट्रस से भी बात की। मंत्री ने ट्वीट किया, "ब्रिटेन की विदेश मंत्री लिज़ ट्रस के साथ टेलीफोन पर चर्चा। यूक्रेन की स्थिति पर दृष्टिकोण का आदान-प्रदान किया।

गौरतलब है कि रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग के बीच गुरुवार देर शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर करीब 25 मिनट बात की। PM मोदी ने की रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात कर रूस-यूक्रेन के बीच 'हिंसा को तत्काल बंद करने' की अपील की है। पुतिन के साथ पीएम मोदी की फोन पर हुई बातचीत में भारतीयों की सुरक्षा पर भी चर्चा की गई है। पीएम मोदी ने कहा कि युद्ध से नहीं बातचीत करने से ही समाधान निकलेगा। मोदी ने पुतिन से कहा NATO-रूस बातचीत कर रास्ता निकालें। उन्होंने (पीएम मोदी ने) तत्काल हिंसा खत्म करने की अपील की और सभी पक्षों से राजनयिक वार्ता तथा संवाद के रास्ते पर लौटने के लिए ठोस कोशिशें करने का आह्वान किया। पीएम मोदी ने जोर देकर कहा है कि बातचीत के जरिए ही कोई हल निकाला जा सकता है। उन्होंने कहा कि कूटनीति के जरिए ही शांति स्थापित की जा सकती है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement