Tuesday, January 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. दुनिया में बढ़ते तीसरे विश्वयुद्ध के खतरे को लेकर भारत-अमेरिका सतर्क, विदेश सचिव क्वात्रा पहुंचे वाशिंगटन

दुनिया में बढ़ते तीसरे विश्वयुद्ध के खतरे को लेकर भारत-अमेरिका सतर्क, विदेश सचिव क्वात्रा पहुंचे वाशिंगटन

ईरान-इजरायल युद्ध की बढ़ती आशंका के बीच भारत-अमेरिका ने अपनी रणनीतिक साझेदारी और सतर्कता पर अधिक फोकस करना शुरू किया है। मध्य-पूर्व के हालात और रूस-यूक्रेन युद्ध के अलावा दक्षिण चीन सागर से लेकर हिंद-प्रशांत क्षेत्र में अशांति ने तीसरे विश्वयुद्ध का खतरा बढ़ा दिया है। ऐसे में विदेश सचिव विनय क्वात्रा वाशिंगटन में हैं।

Edited By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Published : Apr 13, 2024 10:46 IST, Updated : Apr 13, 2024 10:46 IST
प्रतीकात्मक फोटो।
Image Source : AP प्रतीकात्मक फोटो।

वाशिंगटनः दुनिया में लगातार बढ़ रहे तीसरे विश्वयुद्ध के खतरे ने दुनिया में हलचल पैदा कर दी है। ऐसी परिस्थितियों में दुनिया के दो सबसे बड़े लोकतंत्र भारत और अमेरिका भी सजग हो चुके हैं। इजरायल-ईरान युद्ध की आशंका ने इस खतरे को और बढ़ा दिया है। ऐसे में भारत और अमेरिका ने अपनी रणनीतिक साझेदारी और द्विपक्षीय संबंधों को और अधिक मजबूत करने की दिशा में काम शुरू कर दिया है।भारत के विदेश सचिव विनय क्वात्रा 3 दिवसीय यात्रा पर वाशिंगटन में हैं। भारत और अमेरिका के बीच व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने की दिशा में हुई प्रगति पर अमेरिकी अधिकारियों के साथ उन्होंने विस्तृत समीक्षा की।

क्वात्रा इस सप्ताह अमेरिका में हैं, जहां वह अमेरिकी सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठकें करेंगे और रक्षा तथा प्रौद्योगिकी जैसे क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने के लिए उद्योग जगत के दिग्गजों के साथ बातचीत करेंगे। विदेश सचिव वाशिंगटन की तीन दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर थे और वह शुक्रवार को न्यूयॉर्क के लिए रवाना हो गए। भारतीय दूतावास द्वारा जारी बयान में कहा गया, ‘‘यह यात्रा दोनों देशों के बीच नियमित रूप से होने वाली उच्च स्तरीय बातचीत के क्रम में है और हमारी बढ़ती और भविष्योन्मुखी साझेदारी को आगे बढ़ाने का अवसर प्रदान करती है।

अगले हफ्ते अमेरिकी एनएसए आ रहे दिल्ली

’’ बयान के अनुसार 10 से 12 अप्रैल की अपनी यात्रा के दौरान क्वात्रा ने भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने की दिशा में हुई प्रगति की विस्तृत समीक्षा की। क्वात्रा ने प्रबंधन एवं संसाधन के लिए उप विदेश मंत्री रिचर्ड वर्मा, उप विदेश मंत्री कर्ट कैंपबेल तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठकें कीं। उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद, रक्षा मंत्रालय और ऊर्जा मंत्रालय के प्रमुख अधिकारियों के साथ भी चर्चा की।

दूतावास ने कहा, ‘‘इन चर्चाओं में भारत-अमेरिका संबंधों, बढ़ते रक्षा और वाणिज्यिक संबंधों, लचीली आपूर्ति श्रृंखला और समकालीन क्षेत्रीय विकास के संपूर्ण पहलुओं पर चर्चा हुई। अब अगले हफ्ते अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जैक सुलिवन नई दिल्ली आ रहे हैं। वह भारत-अमेरिका संबंधों को और मजबूत करने के लिए एनएसए अजीत डोभाल से मुलाकात और द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। (भाषा) 

यह भी पढ़ें

पाकिस्तान ने किया हिंदुओं की आस्था पर वज्रपात, खैबर पख्तूनख्वा प्रांत का ऐतिहासिक हिंदू मंदिर गिराया

दुनिया को पता चल गया कौन है उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन की गुप्त प्रेमिका, पहली बार तस्वीरें आईं सामने

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement