विलमिंगटन (अमेरिका): अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के डेलावेयर स्थित उनके आवास पर पीएम मोदी के साथ चल रही द्विपक्षीय वार्ता संपन्न हो गई है। इस दौरान राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपना पहला ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा कि भारत के साथ संयुक्त राज्य अमेरिका की साझेदारी इतिहास में पहले किसी भी समय की तुलना में सबसे अधिक मजबूत, घनिष्ठ और ज्यादा गतिशील है। बता दें कि दोनों नेताओं ने क्वाड शिखर सम्मेलन से पहले "भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को और गहरा करने के लिए नए रास्तों की समीक्षा और पहचान करने" के लिए व्यक्तिगत मुलाकात की।
बाइडेन ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और मैं जब भी बैठते हैं तो सहयोग के नए क्षेत्रों को खोजने की अपनी क्षमता से हम लोग दंग रह जाते हैं। आज भी कुछ अलग नहीं था। दोनों नेताओं के बीच कई द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर वार्ता हुई। बता दें कि राष्ट्रपति बाइडेन ने अपने डेलावेयर स्थित ग्रीन विले में पीएम मोदी के पहुंचते ही उनकी आगवानी की। पीएम मोदी से बाइडेन ने हाथ मिलाया, गले मिले और फिर उनके हाथ में अपना हाथ डालकर गहरी दोस्ती की मुद्रा को दर्शाते हुए द्विपक्षीय वार्ता के लिए घर के अंदर गए। उन्होंने पीएम मोदी को अपने घर का रमणीय दृश्य भी दिखाया।
विदेश मंत्रालय ने किया ये ट्वीट
भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने एक्स पोस्ट पर पीएम मोदी और राष्ट्रपति जो बाइडेन के बीच हुई द्विपक्षीय बैठक की खास तस्वीरें साझा की हैं। उन्होंने लिखा कि डेलावेयर में पीएम मोदी और राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भारत और अमेरिका के बीच व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को और आगे बढ़ाने पर चर्चा की। इसके साथ ही आपसी हितों के क्षेत्रों में भी द्विपक्षीय साझेदारी को और गहरा करने के तरीकों पर केंद्रित रही। इस दौरान दोनों नेताओं ने हिंद-प्रशांत क्षेत्र समेत क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया।
31-एमक्यू-9बी ड्रोन पर डील
पीएम मोदी और जो बाइडेन की द्विपक्षीय वार्ता के दौरान भारत और अमेरिका के बीच मेगा ड्रोन डील पक्की हो गई। बता दें कि भारत संयुक्त राज्य अमेरिका से 31 एमक्यू-9बी स्काई गार्डियन और सी गार्डियन ड्रोन खरीदने की प्रक्रिया में है। इन ड्रोनों को हासिल करने की लागत लगभग 3 बिलियन डॉलर है। दोंनों देशों ने आज अरबों डॉलर के ड्रोन सौदे पर मुहर लगा दी। भारत का लक्ष्य खासकर चीन से लगी सीमा पर। सशस्त्र बलों के निगरानी तंत्र को बढ़ाना है। ड्रोन खरीदने के अलावा, भारतीय नौसेना इस वित्तीय वर्ष में दो अन्य प्रमुख रक्षा सौदे भी करना चाहती है। इसमें 3 स्कॉर्पीन पनडुब्बियां और 26 राफेल-एम लड़ाकू विमान शामिल हैं। इस दौरान आर्थिक विकास एजेंडे के एक महत्वपूर्ण पहलू के रूप में स्वच्छ ऊर्जा संक्रमण के लाभों को हासिल करने के लिए मिलकर काम करने के लिए प्रतिबद्धचा जाहिर की गई।जिसमें हमारी आबादी के लिए उच्च गुणवत्ता वाली नौकरियों की उपलब्धता, विश्व स्तर पर स्वच्छ ऊर्जा तैनाती में तेजी और वैश्विक जलवायु की उपलब्धि शामिल है।
बैठक में ये नेता भी रहे मौजूद
ह्वाइट हाउस के अनुसार अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ डेलावेयर के ग्रीनविले में अपने निजी आवास पर यह व्यक्तिगत बैठक की। इस दौरान अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल से एंटनी ब्लिंकन, विदेश मंत्री जेक सुलिवन, राष्ट्रीय सुरक्षा मामलों के लिए राष्ट्रपति के सहायक और भारत में अमेरिका के राजदूत एरिक गार्सेटी तथा विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर, भारत में अमेरिका के राजदूत विनय मोहन क्वात्रा और भारत के प्रतिनिधिमंडल से विदेश सचिव विक्रम मिसरी इस बैठक में उपस्थित रहे।