Sunday, January 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. India Attacked on Terror: आतंक पर बरसा भारत तो चीन और पाकिस्तान हो गए धुआं, जयशंकर ने कर दी बोलती बंद

India Attacked on Terror: आतंक पर बरसा भारत तो चीन और पाकिस्तान हो गए धुआं, जयशंकर ने कर दी बोलती बंद

India Attacked on Terror: संयुक्त राष्ट्र महासभा में भारत ने आतंकवाद पर चीन और पाकिस्तान को पूरी दुनिया के सामने बेनकाब कर दिया। भारत के विदेश मंत्री ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर आतंकियों का समर्थन करने वाले देशों की असलियत सामने रखना शुरू किया तो चीन और पाकिस्तान एक साथ धुआं हो गए।

Edited By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Published : Sep 25, 2022 17:57 IST, Updated : Sep 25, 2022 17:57 IST
India Attacked on Terror
Image Source : INDIA TV India Attacked on Terror

Highlights

  • पाकिस्तानी आतंकियों को यूएन की सूची में शामिल किये जाने के प्रस्तावों में चीन ने डाली थी बाधा
  • भारत ने चीन और पाकिस्तान को आतंकवाद पर धोया
  • जयशंकर ने कहा-आतंकवाद को कई देशों ने बनाया राजनीतिक हथियार

India Attacked on Terror: संयुक्त राष्ट्र महासभा में भारत ने आतंकवाद पर चीन और पाकिस्तान को पूरी दुनिया के सामने बेनकाब कर दिया। भारत के विदेश मंत्री ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर आतंकियों का समर्थन करने वाले देशों की असलियत सामने रखना शुरू किया तो चीन और पाकिस्तान एक साथ धुआं हो गए। भारत के आक्रामक रवैये को देखकर दोनों ही देशों की बोलती बंद हो गई।

चीन के चारों खाने चित्त

हाल ही में चीन ने पाकिस्तान में बैठे आतंकियों को संयुक्त राष्ट्र की सूची में शामिल करने के दौरान विरोध कर दिया था। इससे चीन का असली चेहरा सामने आ गया।
भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पाकिस्तान में मौजूद आतंकवादियों को संयुक्त राष्ट्र की आतंकी सूची में शामिल किये जाने के प्रस्तावों को बार-बार बाधित किये जाने के बीच कहा है कि आतंकवाद का इस्तेमाल ‘राजनीतिक औजार’ के रूप में नहीं किया जाना चाहिए। बगैर कोई कारण बताये किसी चीज को बाधित करना व्यावहारिक एवं संवेदनशील बर्ताव नहीं है। विदेश मंत्री ने न्यूयॉर्क यात्रा का समापन करते हुए शनिवार को यहां भारतीय संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘‘ हमारा मानना है कि अगर किसी प्रक्रिया में कोई पक्ष फैसला करता है तो उसे इस बारे में पारदर्शी होने की जरूरत है। ऐसे में, बिना कारण बताए किसी चीज को बाधित करना व्यावहारिक एवं संवेदनशील बर्ताव नहीं है। विदेश मंत्री ने चीन का नाम लिए बिना ही उसकी कलई खोल दी।

चीन को बताना होगा कारण
पाकिस्तान से आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने वाले वाले आतंकवादियों को सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) की 1267 अलकायदा प्रतिबंध सूची में शामिल कराने के भारत, अमेरिका और अन्य देशों के प्रयास को यूएनएससी में वीटो अधिकार रखने वाले देश चीन ने कई बार बाधित किया है। पिछले हफ्ते चीन ने अमेरिका द्वारा पेश किये गए और भारत द्वारा समर्थित एक प्रस्ताव को रोक दिया था। यह प्रस्ताव लश्कर ए तैयबा के आतंकी साजिद मीर को वैश्विक आतंकवादी घोषित करने के लिए लाया गया था। वह मुंबई में 26 नवंबर 2008 को हुए आतंकी हमलों में संलिप्तता को लेकर वांछित है। इस साल जून में, चीन ने भारत और अमेरिका के एक प्रस्ताव को आखिरी क्षणों में रोक दिया था। यह प्रस्ताव पाकिस्तान में मौजूद आतंकी अब्दुल रहमान मक्की को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की 1267 अलकायदा प्रतिबंध समिति के तहत सूचीबद्ध करने के लिए लाया गया था। जयशंकर ने कहा, ‘‘हम उम्मीद करते हैं कि कारण बताया जाएगा और लोग मनमाने तरीके से या राजनतिक रूप से बाधा नहीं डालेंगे।

आतंक को कई देश बना रहे राजनीतिक औजार
विदेश मंत्री ने कहा कि यह कोई अंतर-राज्यीय राजनीति नहीं है जिसके बारे में हम बात कर रहे हैं।  हम अपना यह स्पष्ट संदेश देने की कोशिश कर रहे हैं आतंकवाद राजनीतिक नहीं है। इसका इस्तेमाल राजनीतिक औजार के रूप में नहीं किया जाना चाहिए। इसके परिणाम राजनीतिक नहीं बनाये जाने चाहिए। यदि आप संयुक्त राष्ट्र में जाएंगे और कहेंगे कि क्या हर कोई आतंकवाद को साझा खतरा मानता है, प्रत्येक व्यक्ति इसका ‘हां’ में जवाब देगा। इसलिए हम भी यह कह रहे हैं। बैठक में जयशंकर विभिन्न देशों के अपने समकक्षों के साथ शामिल हुए थे। जयशंकर ने कहा, ‘‘यह मुद्दा मेरी कई बैठकों में उठा है। मैंने ब्रिक्स देशों के साथ बैठक में भी इसका उल्लेख किया था।

उन्होंने यह बात संयुक्त राष्ट्र महासभा से इतर बृहस्पतिवार को ब्रिक्स के सदस्यों-ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका-के विदेश मंत्रियों की बैठक का संदर्भ देते हुए कहा। इस बैठक में जयशंकर के अलावा ब्राजील के विदेश मंत्री कार्लोस अल्बर्टो फ्रैंको फ्रांका, रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव, चीन के विदेश मंत्री वांग यी और दक्षिण अफ्रीका के अंतरराष्ट्रीय संबंध एवं सहयोग मामलों के मंत्री नलैदी पैंडर शामिल हुए।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement