वाशिंगटनः केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण अमेरिका के दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने एक कार्यक्रम में भारत और अमेरिका के बीच मजबूत संबंधों की बात कही। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि दोनों देशों की अपनी अपनी चुनौतियां हैं, लेकिन इसके बावजूद विविधताओं और एकजुटता का जश्न मनाते हैं। वित्त मंत्री ने कहा कि ‘जब हम विविधता का जश्न मनाते हैं, समावेशिता का जश्न मनाते हैं, तो यह भी अहम है कि ऐसा करते समय हम ढेर सारे सकारात्मक विचार साझा करें।‘
उन्होंने कहा कि ‘आज जब हम एकजुटता का जश्न मनाते हैं, तो यही भावना भारत और अमेरिका के संबंधों को नियंत्रित करती है। दो लोकतांत्रिक देशों का सकारात्मक सोच वाला ऐसा रिश्ता, जिसकी अपनी अलग चुनौतियां और अंदरूनी समस्याएं हैं, लेकिन हम उन्हें अपने पर हावी नहीं होने देते।‘
सीतारमण ने देश की विविधता का जश्न मनाने के लिए यहां भारतीय दूतावास द्वारा आयोजित एक समारोह में संबोधित कर रही थीं। इस दौश्रान उन्होंने भारतीय.अमेरिकियों से कहा, ‘हम साथ हैं और एक मजबूत, शांतिपूर्ण एवं सामंजस्यपूर्ण वैश्विक समुदाय के लिए ठोस नींव रख रहे हैं। मुझे लगता है कि इसलिए अमेरिका में भारतीय समुदाय, भारतीय मूल के लोगों का योगदान अहम है।‘
उन्होंने भारतीय अमेरिकियों से कहा कि ‘आपने खुद को समेकित किया या आप अपने मूल स्थान को प्यार से याद करते हैं, लेकिन आप आज अमेरिका का हिस्सा हैं और एक बहुत ही गतिशील और मजबूत अर्थव्यवस्था का निर्माण कर रहे हैं।‘ वित्त मंत्री ने कहा कि ‘भारत में भी बिल्कुल ऐसा ही है।‘ उन्होंने कहा कि ‘भारत की डिजिटल उपलब्धियों की बात की जाए, तो भारत की अलग.अलग भाषाओं में डिजिटल प्लेटफार्म होना उपलब्धि है।‘