Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. ट्रंप बने USA के राष्ट्रपति तो यूक्रेन युद्ध हो जाएगा खत्म! डोनाल्ड से मिलने के बाद पुतिन को लेकर जेलेंस्की के भी बदले सुर

ट्रंप बने USA के राष्ट्रपति तो यूक्रेन युद्ध हो जाएगा खत्म! डोनाल्ड से मिलने के बाद पुतिन को लेकर जेलेंस्की के भी बदले सुर

अगर डोनाल्ड ट्रंप दोबारा अमेरिका के राष्ट्रपति बनते हैं तो रूस-यूक्रेन युद्ध खत्म हो जाएगा। यह दावा ट्रंप काफी पहले से करते रहे हैं। अब ट्रंप से जेलेंस्की की मुलाकात के बाद बदले सुरों से भी यह संकेत मिलने लगे हैं। जेलेंस्की ने कहा कि हमारे और पुतिन के विचार समान हैं कि युद्ध खत्म होना चाहिए।

Edited By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Updated on: September 28, 2024 12:15 IST
यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से की मुलाकात।- India TV Hindi
Image Source : AP यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से की मुलाकात।

न्यूयार्कः अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अगर 2024 में पुनः इस पद पर काबिज हुए तो उनकी पहली प्राथमिकता रूस-यूक्रेन युद्ध को खत्म करना होगा। ट्रंप अपने कई भाषणों में यह बात कह चुके हैं कि वह रूस-यूक्रेन युद्ध को खत्म करवा देंगे। बता दें कि अमेरिका में आगामी 5 नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव होने जा रहा है और ट्रंप व डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस में कांटे की टक्कर बताई जा रही है। मगर विशेषज्ञ भी इस बात को मानते हैं कि ट्रंप के राष्ट्रपति बनने पर यूक्रेन युद्ध का खात्मा हो सकता है। क्योंकि ट्रंप युद्ध नहीं चाहते। उनके रूसी राष्ट्रपति पुतिन से भी संबंध खराब नहीं हैं और जेलेंस्की से भी रिश्ते अच्छे हैं। 

अभी एक दिन पहले ही न्यूयॉर्क में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के बीच एक बैठक हुई है। इस दौरान जेलेंस्की के सुर भी पुतिन को लेकर बदले हुए नजर आए। यूक्रेन के लिए अमेरिकी समर्थन को लेकर बढ़ते सवालों के बीच राष्ट्रपति व्लादिमिर जेलेंस्की ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से यह मुलाकात की है। इसी दौरा जेलेंस्की ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन का जिक्र करते हुए उनके और अपने विचारों को समान बताया। जेलेंस्की ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि हमारा एक समान विचार है कि यूक्रेन में युद्ध को रोकना होगा।" इसके आगे जेलेंस्की ने दावा कि कि पुतिन युद्ध नहीं जीत सकते।’’

ट्रंप ने जेलेंस्की को क्या दिया भरोसा

ट्रंप और जेलेंस्की के बीच यह बैठक शुक्रवार को हुई थी। इस दौरान ट्रंप ने कहा, ‘‘हम आज भी एक साथ हैं और यह बहुत अच्छा संकेत है।’’ यह बैठक न्यूयॉर्क में ट्रंप टॉवर में आयोजित की गई थी। उससे एक दिन पहले ट्रंप की डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने यूक्रेन के नेता से मुलाकात की थी और अटूट समर्थन व्यक्त किया था। वहीं दूसरी तरफ ट्रंप हमेशा से यूक्रेन के लिए अमेरिकी समर्थन की आलोचना करते रहे हैं और वाशिंगटन को अपनी सेना को हथियार और धन मुहैया कराने के लिए राजी करने के लिए जेलेंस्की को ‘‘सेल्समैन’’ कहकर उपहास उड़ाते रहे हैं। ट्रंप का कहना है कि वह राष्ट्रपति बने तो यूक्रेन युद्ध जल्द खत्म करवा देंगे। (एपी) 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement