Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. "मैं सांस नहीं ले पा रहा, प्लीज मुझे छोड़ दो"...चिल्लाता रहा ब्लैक मैन, अमेरिकी अधिकारियों ने सीने से नहीं हटाया घुटना और हो गई मौत

"मैं सांस नहीं ले पा रहा, प्लीज मुझे छोड़ दो"...चिल्लाता रहा ब्लैक मैन, अमेरिकी अधिकारियों ने सीने से नहीं हटाया घुटना और हो गई मौत

अमेरिकी अधिकारियों ने एक अश्वेत व्यक्ति के सीने और गर्दन को घुटनों से दबाकर उसकी हत्या कर दी। जबकि वह अश्वेत व्यक्ति यह कहकर चिल्लाता रहा कि वह सांस नहीं ले पा रहा है, कृपया उसे छोड़ दिया जाए। इसके बावजूद अमेरिकी अधिकारियों को उस पर रहम नहीं आया। सांस नहीं ले पाने से बाद में उसकी मौत हो गई।

Edited By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Published on: April 27, 2024 11:55 IST
ब्लैक मैन के सीने पर घुटना टिकाए अमेरिकी अधिकारी।- India TV Hindi
Image Source : REUTERS ब्लैक मैन के सीने पर घुटना टिकाए अमेरिकी अधिकारी।

वाशिंगटनः अमेरिका के ओहियो में पुलिस ने ब्लैक मैन को घुटनों से दबाकर हत्या कर दी। ब्लैकमैन चिल्लाता रहा कि प्लीज मुझे छोड़ दो, मैं सांस नहीं ले पा रहा, लेकिन इसके बावजूद अमेरिकी अधिकारियों का दिल नहीं पसीजा। घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद तहलका मच गया है। कैमरा फुटेज जारी होने के बाद ओहियो पुलिस बॉडी गहन जांच के दायरे में आ गई है, जिसमें अधिकारियों को एक झटके में दबोच कर एक काले व्यक्ति को जमीन पर गिराते हुए दिखाया गया है। 

वीडियो के अनुसार एक अमेरिकी पुलिस अधिकारी ने एक अश्वेत व्यक्ति को जमीन पर गिराकर और उसकी गर्दन पर घुटने से दबाए रखा और कहा, ''मैं हमेशा से बार में लड़ाई में शामिल होना चाहता था। जिस व्यक्ति को अमेरिकी अधिकारियों ने दबोचा, उस वक्त वह बार में मौजूद था। वह अमेरिकी अधिकारियों से बार-बार गर्दन और सीने से घुटना हटा लेने की मिन्नतें करता रहा, लेकिन उसकी एक नहीं सुनी गई'' बाद में उस व्यक्ति की अस्पताल में मौत हो गई। अमेरिकी अधिकारियों को काले व्यक्ति को जमीन पर गिराते हुए दिखाया गया है, जो उन घटनाओं की याद दिलाता है, जिनके कारण 2020 में जॉर्ज फ्लॉयड की मौत हुई थी।

53 वर्षीय फ्रैंक टायसन को कार दुर्घटना का माना था आरोपी

कैंटन पुलिस विभाग द्वारा जारी किए गए वीडियो में फ्रैंक टायसन की दिल दहला देने वाली मौत के क्षणों को कैद किया गया है। 53 वर्षीय टायसन को 18 अप्रैल को एक कार दुर्घटना के दृश्य को छोड़ने का संदेह था। ताजा घटना की फुटेज में अधिकारी एक बार के अंदर हैं, जहां वह टायसन से भिड़ते नजर आ रहे हैं। टायसन और अधिकारियो में पहले जल्द ही बहस शुरू हो जाती है। इस बीच टायसन द्वारा मदद की गुहार लगाई जाती है। वह बार-बार चिल्लाता है "मैं सांस नहीं ले पा रहा हूं" मुझे छोड़ दो। चिल्लाने के बावजूद, अधिकारियों ने उसे जमीन पर गिरा दिया और हथकड़ी लगा दी। साथ ही एक अधिकारी ने उसकी गर्दन के पास उसकी पीठ पर दबाव डालते हुए कहा, "तुम ठीक हो।"

मौत के बाद सीपीआर का प्रयास रहा विफल

जब तक टायसन जीवित था, तब तक अधिकारियों ने उसके सीने और गर्दन को घुटने से दबाए रखा। वह चिल्लाता रहा और जिंदगी की  मिन्नतें मांगता रहा कि उसे छोड़ दें, नहीं तो वह मर जाएगा, क्योंकि सांस नहीं ले पा रहा। मगर फर्श पर पड़े टायसन पर अधिकारियों ने कोई रहम नहीं दिखाया। काफी मिनटों के बाद अधिकारियों ने महसूस किया कि वह अब प्रतिक्रिया नहीं दे पा रहा। तब उसे सीपीआर देने के लिए आगे बढ़े। मगर तब तक देर हो चुकी थी। बाद में उसे पैरामेडिकल स्टाफ के साथ घटनास्थल से स्थानीय अस्पताल ले जाते हैं, जहां बाद में उसको मृत घोषित कर दिया जाता है। (रॉयटर्स)

यह भी पढ़ें

ब्राजील के 3 मंजिला होटल में लगी भयानक आग, हादसे में कम से कम 10 लोगों की मौत

भारत ने तत्काल संयुक्त राष्ट्र में सुधार की मांग को बताया जरूरी, कहा-ऐसा किए बिना नहीं होगा महासभा का उद्धार

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement