Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. डॉक्टरी पढ़ने अमेरिका गई थी हैदराबाद की बेटी, हालात ने बना दिया मरीज; मां ने जयशंकर से मांगी मदद

डॉक्टरी पढ़ने अमेरिका गई थी हैदराबाद की बेटी, हालात ने बना दिया मरीज; मां ने जयशंकर से मांगी मदद

अमेरिका में डॉक्टर बनने का सपना देखकर घर से निकली बेटी परिस्थितियों के बुरे भंवरजाल में फंस गई। अमेरिका जाने के बाद उसे नौकरी नहीं मिली। इस दौरान उसकी आर्थिक स्थिति खस्ता हो गई। लिहाजा वह अवसाद का शिकार होकर मरीज बन बैठी। अब एक अस्पताल में उसका इलाज हो रहा है।

Edited By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Updated on: July 27, 2023 12:57 IST
एस जयशंकर, विदेशमंत्री- India TV Hindi
Image Source : PTI एस जयशंकर, विदेशमंत्री

अमेरिका में डॉक्टर बनने का सपना पालकर हैदराबाद की एक बेटी मेडिकल की पढ़ाई करने गई थी। मगर उसकी किस्मत को यह मंजूर नहीं था। वह डॉक्टर तो नहीं बन सकी, मगर कुछ समय बाद हालात ने उसे मरीज बना दिया। दो महीने पहले परिवारजनों से भी उसका संपर्क टूट गया तो उसकी तलाश शुरू की गई। अब तेलंगाना की बेटी अमेरिका में बड़े ही दीनहीन हालत में मिली है। इसके बाद उसकी मां ने विदेश मंत्री एस.जयशंकर को पत्र लिखकर अपनी बेटी को वापस लाने में मदद का अनुरोध किया है।

भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के नेता खलीकुर रहमान के ट्विटर पेज पर इस पत्र को साझा किया गया है। इस पत्र में महिला ने कहा कि उनकी बेटी सैयदा लुलु मिन्हाज जैदी अगस्त 2021 में अमेरिका के डेट्रॉयट में ट्राइन यूनिवर्सिटी से ‘एमएस’ की पढ़ाई करने गई थी। जैदी की मां ने अपने पत्र में लिखा, ‘‘पिछले दो महीने से वह मेरे संपर्क में नहीं थी और हाल में हैदराबाद के दो युवकों से मुझे पता चला कि मेरी बेटी गहरे अवसाद में है और उसकी सारी चीजें चोरी हो गई हैं, जिसके कारण उसकी हालत दयनीय हो गई है और उसे शिकागो की सड़कों पर देखा गया था।

नौकरी नहीं मिलने से अवसाद का हुई शिकार

’’ रहमान ने अपने ट्विटर पेज पर अद्यतन जानकारी देते हुए कहा कि वह शिकागो में मुकर्रम नामक सामाजिक कार्यकर्ता से संपर्क कर पाए हैं। मुकर्रम और उसके परिवार ने जैदी से मुलाकात की है और वर्तमान में उसका अस्पताल में इलाज हो रहा है। रहमान ने कहा कि उन्हें बताया गया कि अमेरिका में नौकरी नहीं मिलने की वजह से आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण वह अवसाद में और मानसिक रूप से अस्थिर है। रहमान ने मुकर्रम के हवाले से कहा कि भारत वापस आने के लिए उसे अवसाद से बाहर निकलने की जरूरत है। बीआरएस नेता ने कहा कि वह जयशंकर से जैदी की मां को अमेरिका जाने में मदद करने का अनुरोध करते हैं।  (भाषा)

यह भी पढ़ें

इस देश की संसद ने किया मृत्युदंड समाप्त करने के लिए मतदान, जानें आखिरी बार किसे हुई थी फांसी

Russia-Ukraine War में आया नया मोड़, उत्तर कोरिया करेगा रूस की सैन्य मदद; यूरोपीय देशों में हड़कंप

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement