![डोनाल्ड ट्रंप, अमेरिका के राष्ट्रपति।](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
न्यूयॉर्क: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ‘हशमनी’ (मुंह बंद रखने के लिए धन देना) मामले में अपनी दोषसिद्धि के खिलाफ अपील की है। बता दें कि ट्रंप के शपथ ग्रहण से पहले न्यूयॉर्क की अदालत ने उन्हें पोर्न स्टार का मुंह बंद रखने के लिए गुप्त धन देने के मामले में दोषी ठहराते हुए 4 साल की सजा सुनाई थी। अब ट्रंप ने उस फैसले को हटाने का अनुरोध किया है जिसके तहत वह राष्ट्रपति पद जीतने वाले पहले ऐसे व्यक्ति बन गए हैं, जिनका आपराधिक रिकॉर्ड है।
ट्रंप के वकीलों ने बुधवार को एक अपील का नोटिस दायर किया जिसमें अदालत से अनुरोध किया गया है कि वह पिछले साल मई में व्यापारिक अभिलेखों में हेराफेरी करने के 34 मामलों में उनकी दोषसिद्धि को रद्द कर दे। यह मामला ट्रंप के 2016 के रिपब्लिकन अभियान के दौरान पॉर्न अभिनेत्री स्टॉर्मी डेनियल्स को मुंह बंद करने के लिए पैसे के भुगतान को छिपाने की कथित साजिश से जुड़ा है। ट्रंप ने अपना पक्ष रखने के लिए ‘सुलीवन एंड क्रॉमवेल एलएलपी’ नामक फर्म से एक नई कानूनी टीम को नियुक्त किया, जिसका नेतृत्व फर्म के सह-अध्यक्ष रॉबर्ट जे.गिफ़्रा जूनियर कर रहे हैं। (एपी)
राष्ट्रपति बनने से पहले भी कर चुके हैं अपील
ट्रंप राष्ट्रपति पद का शपथ ग्रहण करने से पहले भी काई बार कोर्ट से इस मामले में फैसला नहीं सुनाए जाने और कोर्ट से केस रद्द करने की अपील कर चुके हैं, लेकिन जज ने उनकी सभी दलीलों और याचिकों को खारिज कर दिया था। इतना ही नहीं अदालत ने उनके शपथ ग्रहण से करीब 10 दिन पहले इस मामले में उन्हें सजा का भी ऐलान कर दिया था।
यह भी पढ़ें