Wednesday, December 18, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. अब बिलकुल ठीक हो जाएंगे AIDS के मरीज, 100 फीसद सफल ट्रायल से दुनिया भर में जश्न

अब बिलकुल ठीक हो जाएंगे AIDS के मरीज, 100 फीसद सफल ट्रायल से दुनिया भर में जश्न

100% Effective Drug Approved For HIV: दुनिया भर के एचआइवी और एड्स के मरीजों के लिए बड़ी खबर है। विश्व भर में अभी तक लाइलाज बनी यह बीमारी पूरी तरह ठीक हो सकती है। अमेरिका ने ह्यूमन इम्यूनो डिफीशिएंसी वायरस (एचआइवी) के प्रभाव को पूरी तरह खत्म कर देने वाली एक नई इंजेक्टेबल दवा को मंजूरी दी है।

Written By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Published : Dec 19, 2022 19:31 IST, Updated : Dec 20, 2022 15:36 IST
प्रतीकात्मक फोटो
Image Source : INSTAGRAM/TERAPIA.GESTALT.POZNAN प्रतीकात्मक फोटो

100% Effective Drug Approved For HIV: दुनिया भर के एचआइवी और एड्स के मरीजों के लिए बड़ी खबर है। विश्व भर में अभी तक लाइलाज बनी यह बीमारी पूरी तरह ठीक हो सकती है। अमेरिका ने ह्यूमन इम्यूनो डिफीशिएंसी वायरस (एचआइवी) के प्रभाव को पूरी तरह खत्म कर देने वाली एक नई इंजेक्टेबल दवा को मंजूरी दी है। वैज्ञानिकों ने ट्रायल के बाद इस दवा को एचआइवी मरीजों पर 100 फीसद कारगर पाया है। इस ट्रायल के बाद एचआइवी की वजह से होने वाले ह्यूमन इम्युनोडिफीशिएंसी सिंड्रोम (एड्स) के खात्मे की पहली बार उम्मीद जाग उठी है। इससे दुनिया भर को नए वर्ष से पहले जश्न का मौका भी मिल गया है।

बताया जा रहा है कि वैज्ञानिक लंबे समय से एचाइवी एड्स को रोकने वाली दवा बनाने पर काम कर रहे थे। एक वर्ष पहले अमेरिका ने एचआइवी को रोकने वाली एक नई इंजेक्टेबल दवा को मंजूरी दी। इसका क्लीनिकल ट्रायल पूरी तरह सफल पाया गया है। वैज्ञानिकों के अनुसार लंबे समय तक काम करने वाला कैबोटेग्रेविर एचआइवी को रोकने में यह दवा लगभग 100 प्रतिशत प्रभावी पाई गई है। इसे एचआइवी प्री-एक्सपोज़र प्रोफिलैक्सिस (पीआरईपी) के रूप में उपयोग के लिए 20 दिसंबर, 2021 को अमेरिका में अनुमोदित किया गया था। इस अनुमोदन का अर्थ है कि असुरक्षित यौन संबंधों से फैलने वाले एचआइवी संक्रमण को रोकने के लिए पात्र व्यक्ति अब हर आठ सप्ताह में यह दवा ले सकते हैं। हालांकि यह नई दवा, अभी कनाडा में उपलब्ध नहीं है, जो उच्च जोखिम वाले लोगों के लिए एचआइवी रोकथाम के साथ चल रही कुछ चुनौतियों का समाधान करने में मदद करेगी।

100 फीसद एचआइवी-एड्स के जोखिम को दूर करने में सक्षम है दवा

कनाडा में एचआइवी पिछले कुछ दशकों में नए एचआइवी संक्रमणों की संख्या में बहुत अधिक बदलाव नहीं आया है और कनाडा में एचआइवी के साथ रहने वाले लगभग 13 प्रतिशत लोगों का पता नहीं चल पाया है। यह अधिक एचआइवी रोकथाम रणनीतियों की आवश्यकता को प्रदर्शित करता है। लंबे समय तक काम करने वाला इंजेक्टेबल हालांकि नया है, ओरल पीआरईपी- एक गोली जो या तो दैनिक या यौन गतिविधि के आसपास ली जाती है - को अमेरिका में 2012 में मंजूरी दे दी गई थी। कनाडा ने 2016 में सिर्फ मौखिक पीआरईपी को मंजूरी दी थी। ओरल पीआरईपी लगातार लेने पर यह एचआइवी के जोखिम को लगभग 100 प्रतिशत कम कर देता है, लेकिन हाल के नैदानिक ​​परीक्षणों से पता चलता है कि इंजेक्टेबल पीआरईपी और भी प्रभावी है।

हर दो महीने में लगेगा इंजेक्शन
इंजेक्शन योग्य पीआरईपी का मुख्य लाभ यह है कि हर दो महीने में इंजेक्शन के लिए जाना हर दिन गोलियां लेने, या यौन क्रिया से पहले और बाद में गोलियां लेने की तुलना में याद रखना बहुत आसान होता है। गोलियों की बजाय इंजेक्शन की तरफ जाने का मतलब है कि व्यक्ति अधिक आसानी से इसका अनुपालन बनाए रख सकते हैं, जो एचआइवी रोकथाम के रूप में पीआरईपी की समग्र प्रभावशीलता को प्रभावित करता है। हालांकि कुछ लोग विभिन्न कारणों से शॉट्स के बजाय गोलियों को पसंद कर सकते हैं, इंजेक्शन योग्य पीआरईपी एक अन्य विकल्प प्रदान करता है। व्यक्तिगत स्तर पर, इंजेक्टेबल्स का मतलब अधिक विकल्प हैं। जनसंख्या स्तर पर, अधिक विकल्पों का मतलब अधिक रोकथाम है क्योंकि अलग-अलग लोग अपनी आवश्यकताओं के अनुरूप विभिन्न प्रकार के पीआरईपी का उपयोग करने के इच्छुक हो सकते हैं। गर्भनिरोधक अनुसंधान ने लोगों के दवा विकल्पों के विस्तार के महत्व को भी प्रदर्शित किया है। इंजेक्टेबल गर्भनिरोधक इस बात पर प्रकाश डालते हैं कि कैसे यह तकनीक यौन और प्रजनन स्वास्थ्य दोनों में सुधार करती है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement