Biden on Israel Hamas War: इजराइल और हमास के बीच जोरदार जंग जारी है। इसी बीच अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने एक बार फिर हमास पर हमला बोला है। साथ इजराइल का पक्ष लिया है। बाइडेन ने दो टूक कहा है कि आतंकी संगठन हमास कायर है और फिलिस्तीनी नागरिकों के पीछे छिपा हुआ है। हमास आम फिलिस्तीनी नागरिकों को ढाल बना रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने गुरुवार को ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी अल्बानीज के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए ये बातें कहीं। राष्ट्रपति बाइडन ने एक बार फिर इजराइल पर हमास के हमले की निंदा की।
बाइडन ने कहा कि इजराइल के पास अपने लोगों के नरसंहार का जवाब देने का अधिकार और जिम्मेदारी है। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि इजराइल के पास इन आतंकवादियों के खिलाफ अपनी रक्षा करने के लिए आवश्यक सब कुछ हो। बाइडेन ये कह चुके हैं कि जमीनी हमले के लिए इजराइल अपना निर्णय खुद लेने में सक्षम है।
फिलिस्तीनी नागरिकों के पीछे छिपा हमास
बाइडेन ने एक बार फिर दोहराया कि आतंकी संगठन हमास पूरे फिलिस्तीन का प्रतिनिधित्व नहीं करता है। हमास जिस तरह से आम फिलिस्तीनी लोगों के पीछे छिपा बैठा है और कायराना तरीके से हमले कर रहा है वह बिल्कुल घृणित और कायराना हरकत है। उन्होंने गाजा में निर्दोष लोगों को भोजन और अन्य आवश्यकताएं प्रदान करने के प्रयास में अमेरिका का समर्थन करने के लिए इजराइल और फिलिस्तीनियों को भी धन्यवाद दिया।
चीन के बीआरआई प्रोजेक्ट पर क्या बोले बाइडेन?
बाइडेन ने चीन को लेकर कहा कि ‘हम बेल्ट एंड रोड पहल पर प्रतिस्पर्धा करने जा रहे हैं और हम इसे एक अलग तरीके से कर रहे हैं। चीन की बेल्ट एंड रोड पहल कर्ज में डूब गई है और अधिकांश देशों के लिए एक फंदा बन गई है, जिन्होंने इस पर हस्ताक्षर किए हैं।’ उन्होंने कहा कि वे जी-7 के भागीदारों के साथ काम कर रहे हैं ताकि उन देशों के लिए बुनियादी ढांचा उपलब्ध कराया जा सके। बाइडन ने एक सवाल के जवाब में कहा, 'उदाहरण के तौर पर जी-20 में हम रियाद से पश्चिम एशिया, सऊदी अरब, इस्राइल, यूनान होते हुए रेल मार्ग नहीं बल्कि भूमध्यसागर से यूरोप तक पाइपलाइन बनाने के प्रस्ताव पर काम करने में सफल रहे।’
मैंने सबसे ज्यादा बार की हैं जिनपिंग से मुलाकात: बाइडेन
बाइडन ने कहा कि विश्वास करो, लेकिन पहले उसको सत्यापित कर लो, उसकी अच्छे से जांच कर लो यह नियम है। उन्होंने कहा कि देखिए, चीन की अभी अपनी आंतरिक और बाहरी कठिनाइयां हैं। चीन की आर्थिक वृद्धि पहले की तुलना में स्थिर है। उन्होंने कहा, 'लेकिन तथ्य यह है कि मैंने शी जिनपिंग से से दुनिया के किसी भी अन्य नेता से ज्यादा मुलाकात की है। मैंने 68 घंटे से अधिक समय तक निजी बैठकें की हैं। एक साथ दुभाषियों की शुरुआत तब हुई थी, जब मैं उपराष्ट्रपति था क्योंकि अमेरिका के राष्ट्रपति के लिए उपराष्ट्रपति के साथ बैठक करना उचित नहीं था।’