Saturday, December 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. ट्रंप के सत्ता में आने से पहले अमेरिका में हिंदू छात्रों के लिए खुशखबरी, किया गया ये ऐलान

ट्रंप के सत्ता में आने से पहले अमेरिका में हिंदू छात्रों के लिए खुशखबरी, किया गया ये ऐलान

अमेरिका में ट्रंप के सत्ता संभालने से पहले ही हिंदू छात्रों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। अमेरिकी प्रशासन के अनुसार हिंदू छात्रों को अब दिवाली के त्योहार पर अवकाश मिलेगा।

Edited By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Published : Dec 27, 2024 18:20 IST, Updated : Dec 27, 2024 18:20 IST
छात्रों की प्रतीकात्मक फोटो।
Image Source : AP छात्रों की प्रतीकात्मक फोटो।

 सैन फ्रांसिस्को: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सत्ता संभालने से पहले वहां रहने वाले हिंदू छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। अमेरिका के ओहायो में हिंदू छात्रों को प्रति वर्ष दिवाली की छुट्टी और दो अन्य हिंदू अवकाश देने का ऐलान किया गया है। इससे हिंदू छात्रों में खुशी की लहर दौड़ गई है। एक भारतीय अमेरिकी सीनेटर ने अमेरिका के इस फैसले की जानकारी दी है।

बताया जा रहा है कि भारतीय अमेरिकी सीनेटर नीरज अंतानी द्वारा प्रायोजित एक विधेयक को ओहायो की सीनेट ने पारित कर दिया था, जिसे अब गवर्नर माइक डिवाइन ने मंजूरी दे दी। अंतानी ने कहा, “मेरे द्वारा सह-प्रायोजित इस विधेयक की वजह से ओहायो में प्रत्येक हिंदू छात्र 2025 से हर वर्ष दिवाली पर अवकाश ले सकेगा। यह ओहायो के हिंदुओं के लिए अतुल्य क्षण है।” अंतानी ने कहा कि ओहायो दिवाली पर हर छात्र को छुट्टी देने वाला अमेरिका का पहला राज्य बन गया है।’

हिंदू छात्रों को मिलेंगी इन त्योहारों पर भी छुट्टियां

अंतानी ओहायो के इतिहास में पहले हिंदू अमेरिकी सीनेटर हैं। उन्होंने कहा कि इसके अलावा हिंदू छात्र दो अन्य धार्मिक अवकाश ले सकेंगे। इसके लिए उनके सामने कई विकल्प होंगे। इसके तहत गुजराती हिंदू छात्र नवरात्रि (अन्नकूट), बीएपीएस श्रद्धालु प्रमुख स्वामी महाराज जयंती, स्वामीनारायण श्रद्धालु हरि जयंती, तेलुगु छात्र उगाडी, तमिल छात्र पोंगल, बंगाली हिंदू छात्र दुर्गा पूजा, पंजाबी हिंदू छात्र लोहड़ी और इस्कॉन श्रद्धालु कृष्ण जन्माष्टमी का अवकाश ले सकेंगे। ओहायो शिक्षा विभाग के अनुसार 2025 में दिवाली के लिए 20 और 21 अक्टूबर की तारीख तय की गई है। (भाषा) 

यह भी पढ़ें

World Year Ender 2024: भारत-अमेरिका के रिश्तों के लिहाज से कैसा रहा गुजर रहा साल, ट्रंप की वापसी का क्या होगा असर?


पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर क्या बोला ब्रिटिश मीडिया, लिख दी कई अनकही घटनाएं

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement