Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. अमेरिका में तेजी से बढ़ रहे मरीज, ओमिक्रॉन से हुई पहली मौत

अमेरिका में तेजी से बढ़ रहे मरीज, ओमिक्रॉन से हुई पहली मौत

अमेरिका के टेक्सास राज्य में कोरोना वायरस के नए ओमिक्रॉन से एक मरीज की मौत हो गयी है। ये देश में ओमिक्रॉन से मौत का पहला मामला है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

Edited by: Bhasha
Published : December 21, 2021 10:42 IST
अमेरिका में तेजी से...
Image Source : PTI अमेरिका में तेजी से बढ़ रहे मरीज

Highlights

  • अमेरिका के टेक्सास राज्य में कोरोना वायरस के नए ओमिक्रॉन से एक मरीज की मौत हो गयी है
  • ये देश में ओमिक्रॉन से मौत का पहला मामला है
  • अमेरिका के टेक्सास राज्य में 50 वर्ष के आसपास के एक व्यक्ति की मौत हुई है

वाशिंगटन: देश विदेश में कोरोना का नया वेरिएंट कहर बरपा रहा है। भारत व अन्य देशों में लगातार इसके मामले सामने आ रहे हैं। इसी बीच अमेरिका से एक खबर आ रही है। अमेरिका के टेक्सास राज्य में कोरोना वायरस के नए ओमिक्रॉन से एक मरीज की मौत हो गयी है। ये देश में ओमिक्रॉन से मौत का पहला मामला है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

हैरिस काउंटी पब्लिक हेल्थ द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, अमेरिका के टेक्सास राज्य में 50 वर्ष के आसपास के एक व्यक्ति की मौत हुई है। उसने टीके की खुराक नहीं ली थी और वह पहले भी कोविड-19 से संक्रमित हो चुका था।

सीएनएन की खबर के मुताबिक, यह मामला अमेरिका में ओमिक्रॉन से संबंधित मौत का पहला मामला है। विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘‘टीके की खुराक न लेने और खराब स्वास्थ्य के कारण इस व्यक्ति के कोविड-19 से गंभीर रूप से बीमार पड़ने का अत्यधिक खतरा था।’’ काउंटी की न्यायाधीश लीना हिडाल्गो ने सोमवार को मौत की जानकारी दी।

यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल के नवीनतम मॉडल अनुमानों के अनुसार छुट्टियों के शुरू होते ही अमेरिका में ओमिक्रॉन का प्रकोप बढ़ा है।

दुनियाभर में कोरोनावायरस के मामले-

दुनियाभर में कोरोनावायरस के मामले बढ़कर 27.54 करोड़ हो गए हैं। इसी के साथ अब तक कोरोना से 53.6 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हुई है जबकि 8.72 अरब से ज्यादा लोगों का वैक्सीनेशन हुआ है। ये आंकड़े जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने साझा किए हैं।

मंगलवार सुबह अपने नए अपडेट में, यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने बताया कि वर्तमान वैश्विक मामले, मरने वालों और टीकाकरण की कुल संख्या क्रमश: बढ़कर 275,438,382 , 5,360,382 और 8,726,609,684 हो गई है।

सीएसएसई के अनुसार, दुनिया के सबसे ज्यादा मामलों और मौतों 51,097,528 और 807,945 के साथ अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है।

कोरोना मामलों में दूसरा सबसे प्रभावित देश भारत है, जहां कोरोना के 34,746,838 मामले हैं जबकि 477,554 लोगों की मौत हुई है, इसके बाद ब्राजील में कोरोना के 22,215,856 मामले हैं जबकि 617,873 लोगों की मौत हुई है।

सीएसएसई के आंकड़ों के अनुसार, 50 लाख से ज्यादा मामलों वाले अन्य सबसे प्रभावित देश यूके (11,518,116), रूस (10,064,290), तुर्की (9,191,851), फ्रांस (8,745,272), जर्मनी (6,834,488), ईरान (6,173,369), स्पेन (5,535,231), इटली (5,405,360), अर्जेटीना (5,395,044) और कोलंबिया (5,109,022) हैं।

जिन देशों ने 100,000 से ज्यादा लोगों की मौतों का आंकड़ा पार कर लिया है, उनमें मेक्सिको (297,863), रूस (292,331), पेरू (202,225), यूके (147,722), इंडोनेशिया (144,013), इटली (135,778), ईरान (131,124), कोलंबिया (129,487), फ्रांस (122,702), अर्जेटीना (116,930) और जर्मनी (108,484) शामिल हैं।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement