Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. Los Angeles Fire: लॉस एंजिलिस में लगी भीषण आग ने मचाई तबाही, कई बड़ी हस्तियों के घर जलकर हुए राख

Los Angeles Fire: लॉस एंजिलिस में लगी भीषण आग ने मचाई तबाही, कई बड़ी हस्तियों के घर जलकर हुए राख

अमेरिका के लॉस एंजिलिस में आग ने तबाही मचा दी है। अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है। आग की चपेट में आने से कई मकान तबाह हो गए हैं। दमकल कर्मी आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन इस पर काबू नहीं पाया जा सका है।

Edited By: Amit Mishra @AmitMishra64927
Published : Jan 09, 2025 15:40 IST, Updated : Jan 09, 2025 15:53 IST
लॉस एंजिलिस में लगी आग
Image Source : AP लॉस एंजिलिस में लगी आग

लॉस एंजिलिस: अमेरिका के लॉस एंजिलिस शहर और उसके आसपास लगी भीषण आग में बिली क्रिस्टल, मैंडी मूर और पेरिस हिल्टन समेत विभिन्न हस्तियों के मकान जलकर राख हो गए हैं। कैलिफोर्निया के दमकल कर्मी तेज हवाओं के कारण इलाके में दूर-दूर तक फैल रही आग को बुझाने में जुटे हुए हैं। आग की चपेट में आने से कई मकान तबाह हो गए हैं और सड़कें जाम हो गई हैं। हजारों लोग सुरक्षित स्थानों की ओर जा रहे हैं। 

कब लगी थी आग

आग मंगलवार रात में लगी थी जिस पर अब तक काबू नहीं पाया जा सका। पांच लोगों की मौत हो गई है साथ ही एक लाख से अधिक लोगों को दूसरे स्थानों पर जाने का आदेश दिया गया है। आग मंगलवार रात हॉलीवुड बाउल के पास और हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम से कुछ ही दूरी पर लगी थी। 

अमेरिका के लॉस एंजिलिस में लगी आग

Image Source : AP
अमेरिका के लॉस एंजिलिस में लगी आग

कई सितारों के घर हुए तबाह

जंगल में लगी भीषण आग के कारण कई सितारों के घर तबाह हो गए हैं। मूर का पासाडेना के पास अल्ताडेना इलाके में स्थित घर आग में जलकर राख हो गया। अभिनेत्री-गायिका ने ‘इंस्टाग्राम’ पर एक पोस्ट में लिखा, “ईमानदारी से कहूं तो मैं सदमे में हूं। मेरे बच्चों का स्कूल भी जलकर तबाह हो गया। हमारे पसंदीदा रेस्तरां जलकर खाक हो गए। बहुत से दोस्तों और प्रियजनों ने भी सब कुछ खो दिया है।”

यह भी जानें

“द प्रिंसेस ब्राइड” और कई अन्य फिल्मों के स्टार एल्वेस ने ‘इंस्टाग्राम’ पर लिखा कि उनका परिवार सुरक्षित है लेकिन आग में पैलिसेड्स स्थित उनका घर जल गया। एल्वेस ने लिखा, “दुख है कि हमने अपना घर खो दिया लेकिन शुक्र है कि हम इस विनाशकारी आग से बच निकले।” इसके अलावा आग के कारण अभिनेत्री जेमी ली कर्टिस, अभिनेता एडम सैंडलर, बेन एफ्लेक, टॉम हैंक्स और स्टीवन स्पीलबर्ग, जेम्स वुड को भी नुकसान हुआ है, जिनके घर आग प्रभावित इलाके के निकट स्थित हैं।

अमेरिका के लॉस एंजिलिस में लगी आग

Image Source : AP
अमेरिका के लॉस एंजिलिस में लगी आग

रद्द किए गए बड़े समारोह

आग लगने की घटना से लगभग 72 घंटे पहले हॉलीवुड के सबसे बड़े सितारे गोल्डन ग्लोब्स के रेड कार्पेट पर चलने के लिए एकत्र हुए थे। हालांकि, आग लगने के बाद गोल्डन ग्लोब्स पुरस्कार समारोह का उत्साह भी ठंडा पड़ गया। इसके अलावा "बैटर मैन" और "द लास्ट शोगर्ल" के प्रीमियर रद्द कर दिए गए हैं। स्क्रीन एक्टर्स गिल्ड अवार्ड्स के नामांकन की घोषणा लाइव कार्यक्रम के बजाय प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से की गई और एएफआई अवार्ड्स जैसे सप्ताहांत के कार्यक्रमों को भी रद्द किया जा चुका है। ऑस्कर नामांकन भी दो दिन के लिए स्थगित कर दिया गया है। अब यह 19 जनवरी को होगा। (एपी)

यह भी पढ़ें:

भगत सिंह को आतंकी कहने पर भड़का पाकिस्तानी वकील, पाक सैन्य अफसर को भेजा 50 करोड़ का नोटिस

ट्रंप की हमास को चेतावनी के बीच गाजा में मिला इजरायली बंधक का शव, IDF को हुई टेंशन

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement